झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, राहुल गांधी के साथ एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. अखिलेश ने इस दौरान दवाई की महंगाई, वैक्सीन और राशन का मुद्दा उठाया था. अखिलेश ने समाजवादी पार्टी शासन के दौरान के कामकाज को गिनवाया है. ये चुनाव समुद्र मंथन ही की तरह संविधान मंथन का भी है. ये चुनाव संविधान बदलने का है. इस सीट पर दोनों नेता प्रदीप जैन, अजेन्द्र राजपूत के लिए वोट मांग रहे हैं.
राहुल गांधी ने स्मार्ट सिटी का मुद्दा उठाया है. राहुल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर झांसी में छाता टांग दिया गया है. राहुल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, “ये संविधान को बचाने का चुनाव है. संविधान के बिना हिंदुस्तान के गरीब लोग कहीं के नहीं रहेंगे. इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं और बीजेपी, आरएसएस, नरेंद्र मोदी इस किताक को फाड़ कर फेंक देना चाहते हैं.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved