• img-fluid

    5 साल में मध्य प्रदेश का बजट बढ़कर हो जाएगा 7 लाख करोड़? CM मोहन यादव का बड़ा दावा

  • July 07, 2024

    उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में सेंट्रल इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भी शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने कहा कि सरकार (Goverment) अगले पांच साल (5-years )में राज्य के सालाना बजट (Budget) को बढ़ाकर सात लाख करोड़ (7 Lakh Crores) रुपये तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.


    राज्य सरकार ने तीन जुलाई को 3.65 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना बजट पेश किया है. इसमें बुनियादी ढांचे के विकास तथा महिलाओं और आदिवासियों के लिए पहल पर पर्याप्त आवंटन किया गया है. सीएम यादव ने कहा कि इस बार का बजट पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है और विकासोन्मुख है. उन्होंने कहा राज्य को आगे ले जाने के लिए बजट में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं. अगले पांच वर्षों में राज्य का वार्षिक बजट सात लाख करोड़ रुपए तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है.

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में राज्य सरकार का विशेष ध्यान सिंचाई क्षेत्र सहित बुनियादी ढांचे पर है जिससे विकास के सकारात्मक नतीजे हासिल किए जाएं. उन्होंने कहा कि 35,000 करोड़ रुपये की चंबल-पार्वती-काली सिंध नदी को जोड़ने की परियोजना से राज्य के कई जिलों को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि राज्य में कई अन्य राजमार्ग परियोजनाओं के अलावा छह नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है.

    Share:

    खालिस्तान पर बयान को लेकर अपनी ही मां पर भड़का अमृतपाल सिंह, दे डाली खुली चेतावनी

    Sun Jul 7 , 2024
    डेस्क: पंजाब के खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह ने अपनी मां बलविंदर कौर के जरिए खालिस्तान को लेकर दिए गए बयान को सिरे से नकार दिया है. जेल में बंद सिख नेता ने अपनी टीम के जरिए जेल से लिखित बयान जारी किया है, जिसमें उसने खालिस्तान को लेकर उसकी मां ने जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved