img-fluid

राजनीति में होगी माधुरी दीक्षित की एंट्री? इस पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा

November 16, 2023

मुंबई: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकती हैं. सूत्रों की मानें तो माधुरी काफी वक्त से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के संपर्क में हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने साफ नहीं किया है कि वो अगर चुनाव लड़ेंगी तो सियासी करियर शुरू करने के लिए किस पार्टी का दामन थामेंगी. इसके पहले पुणे से भी उनके चुनाव लड़ने की अटकलें थीं.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान माधुरी दीक्षित मैदान में थीं. इस दौरान वो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ दिखाई दीं. उनके साथ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी थे. यही नहीं वहां पर बीजेपी नेता आशीष शेलार भी मौजूद थे. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में माधुरी दीक्षित के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं.


उत्तर मुंबई से हालांकि बीजेपी के कद्दावर नेता गोपाल शेट्टी लोकसभा सांसद हैं. गोपाल शेट्टी ने ही उर्मिला मातोंडकर को 2019 के चुनाव में हराया था और दूसरी बार सांसद बने थे. इससे पहले गोपाल शेट्टी ने 2014 में संजय निरुपम को शिकस्त दी थी. ऐसे में गोपाल शेट्टी की जगह माधुरी दीक्षित को लड़ाने का रिस्क इस सीट से बीजेपी शायद ही ले.

माधुरी के उत्तर पश्चिम मुंबई सीट से चुनाव लड़ने की संभावना बनती है. हालांकि ये सीट शिवसेना के खाते में है और गजानन कीर्तिकर जो शिंदे गुट में हैं, वो यहां से सांसद हैं. हालांकि उनकी स्थिति इस बार ठीक भी नहीं है. ऐसे में इस सीट पर समझौते के तहत बीजेपी माधुरी दीक्षित को लड़ा सकती है. इस सीट पर इस बार भी संजय निरुपम कांग्रेस से बड़े दावेदार हैं जो कि कीर्तिकर के खिलाफ मजबूत विकल्प हैं. ऐसे में माधुरी के लड़ने से निरुपम की राह मुश्किल होगी.

Share:

इंदौर में पहली बार देखा ऐसा मतदान केंद्र, मालवा की संस्कृति के आधार पर सजाया

Thu Nov 16 , 2023
इंदौर। पलासिया स्थित पीडब्ल्यूडी के मुख्यालय (PWD Headquarters) में बनाए गए मतदान केंद्र को मालवा की संस्कृति के आधार पर सजाया गया है। यहां पर आने वाले मतदाताओं को मालवा की संस्कृति की झलक दिखाई देगी। यहां मतदान करने को लेकर मालवी भाषा में स्लोगन लिखे गए हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए वेटिंग एरिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved