• img-fluid

    MP के कूनो पार्क से शिफ्ट होंगे चीते? DFO ने बताई सच्चाई

  • April 28, 2023

    श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले (Sheopur District) में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 24 अप्रैल को एक चीते की मौत हो गई थी. एक महीने के अंतराल में कूनो में दो चीतों की मौत हो गई. उदय चीते की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल कुछ दिनों पहले खबर फैली थी कि, लगातार हो रहे चीतों की मौत के बाद अब चीतों को दूसरी जगह शिफ्ट (shift) किया जा सकता है.

    चीतों की शिफ्टिंग को लेकर हाल ही में कूनो नेशनल पार्क के अधिकारी DFO प्रकाश वर्मा ने बताया कि, चीते उदय की मौत कैसे हुई इसका पता अभी नहीं चला है. डॉक्टर की टीम सैंपल लेकर गई हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही चीते की मौत का पता चलेगा. प्रारंभिक जांच में उदय की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट को माना जा रहा है. उन्होंने चीतों की शिफ्टिंग के सवाल पर कहा कि, योजना के अनुसार कूनो में 20 से ज्यादा जानवरों को नहीं रखा जा सकता. कूनो नेशलन में सिर्फ दो से चार एनीमल को शिफ्ट करने का प्रावधान था, जिसकी बात चल रही थी. हालांकि अभी चीतों की शिफ्टिंग वाली बातें महज अफवाह हैं.


    कूनो नेशनल पार्क में चीतों के लिए नए बाड़े बनाएं गए हैं. बता दें कि कूनो में चीतों के लिए विशेष 9 बड़े बाड़े बनाएं गए है. बड़े बाड़ों में नर और मादा चीतों को दो-दो की संख्या में अलग-अलग रखा गया है. गौरतलब है कि कूनो नेशनल पार्क में पहली खेफ़ में नामीबिया से 17 सितंबर को लाए गए 8 चीतों को PM नरेंद्र मोदी ने छोड़ा था. साउथ अफ्रीका से दूसरी खेफ में पहुंचे 12 चितों में 7 नर और 5 मादा चीते 18 फरवरी को लाए गए थे, जिन्हें CM शिवराज सिंह चौहान ने छोड़ा था.

    Share:

    मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले

    Fri Apr 28 , 2023
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम (Season) का मिजाज अजब होता जा रहा है। जब भीषण गर्मी (scorching heat) पड़ना चाहिए तब बारिश और ओले की चेतावनी जारी की जा रही है। शुक्रवार को कई जिलों में तेज बारिश और ओले गिरे (heavy rain and hail) हैं। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन-चार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved