नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को बड़ा दावा किया (Made a Big Claim) कि उन्हें बीजेपी ने ऑफर किया है (BJP has Offered Him) कि अगर गुजरात चुनाव में नहीं जाओगे (If Gujarat Doesn’t go to Polls) तो सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को छोड़ देंगे (Will Leave Satyendar Jain and Manish Sisodia) और उनके केस बंद हो जाएंगे (Their Cases will be Closed) ।
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि “जब मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी छोड़कर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया, तब उन्होंने (बीजेपी) मुझसे संपर्क किया। उन्होंने कहा कि यदि आप गुजरात छोड़ देते हैं और चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो हम सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों को छोड़ देंगे और उनके खिलाफ सभी आरोपों को हटा देंगे।”
अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी की कि आम आदमी पार्टी गुजरात में अगली सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी कांग्रेस को 182 सदस्यीय विधानसभा में पांच से कम सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी पहले ही कांग्रेस से आगे है और अगले एक महीने में बीजेपी से भी आगे निकल जाएगी। हम गुजरात में सरकार बनाएंगे।”
एमसीडी चुनाव की तारीखों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली और गुजरात में एक साथ एमसीडी चुनाव कराने से यह नहीं दिखता कि केजरीवाल को घेरा गया है ? इससे पता चलता है कि बीजेपी डरी हुई है। अगर उन्हें दोनों जगहों पर जीत का भरोसा होता, तो वे इस तरह की बात पर जोर नहीं देते। तथ्य यह है कि बीजेपी को डर है कि वे गुजरात और दिल्ली एमसीडी चुनावों में हार जाएंगे, इसलिए उन्होंने सुनिश्चित किया है कि दोनों चुनाव एक ही समय में हों।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved