img-fluid

‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार को रिप्‍लेस करेंगे कार्तिक आर्यन? जानें क्या है इसकी पूरी सच्चाई

June 02, 2022

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता (success) का आनंद उठा रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खासा जोरदार कमाई की है. कार्तिक की फिल्म की सफलता के बाद उनसे जुड़ी आए दिन कोई न कोई खबर सामने आती है. हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म के हिट होने के बाद कार्तिक ने अपनी फीस बढ़ा दी है. हालांकि बाद में कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ा दी है.

अब खबर आ रही है कि उन्होंने अक्षय कुमार को ‘हाउसफुल 5’ में उन्हें रिप्लेस कर दिया है. अब इन अफवाहों को खारिज करते हुए, कार्तिक ने ट्विटर पर समाचार लेख साझा किया और इसे ‘निराधार’ कहा. कार्तिक वर्तमान में अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के आधार पर काम कर रहे हैं. कार्तिक ने ट्वीट किया, “कोई मुझसे भी पूछेगा मेरी अगली तस्वीर कौनसी है? निराधार. (क्या कोई मुझसे यह पूछने की भी जहमत उठाएगा कि मेरी अगली फिल्म क्या है).”

फैंस उन्हें अब ‘अगला अक्षय कुमार'(Akshay Kumar’) कहने लगे हैं. एक फैन ने ट्वीट किया, “वह हर मायने में अगले अक्षय कुमार हैं, कॉमेडी में अच्छा करते हैं, हर तरह हिट देते हैं.” एक अन्य ने लिखा, “आप ही हमें बताएं, आपका अगला प्रोजेक्ट क्या है.” इससे पहले एक इंटरव्यू में कार्तिक ने लोगों द्वारा उनकी तुलना अक्षय से करने की बात कही थी.

उन्होंने कहा, “मैं यह तुलना कभी नहीं करना चाहता था. लोगों को नहीं करना चाहिए. भूल भुलैया में मैंने अक्षय को पसंद किया था. मैं उसे देखते हुए बड़ा हुआ हूं, हम सब उसे देखते हुए बड़े हुए हैं. वो तुलना कभी ना ही करें तो बेहतर है (यह बेहतर है कि आप हमारी तुलना न करें).”

बता दें कि कार्तिक ने 2011 में लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा(postmortem of love) के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. यह फिल्म स्लीपर हिट के रूप में उभरी और कार्तिक को सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड के लिए नामांकित किया गया. बाद में वह फिल्म प्यार का पंचनामा 2 के सीक्वल में दिखाई दिए. उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी, पति पत्नी और वो, लव आज कल 2, लुका छुप्पी, धमाका और कई अन्य फिल्मों में भी अभिनय किया है. कार्तिक अगली बार शहजादा में नजर आएंगे. फिल्म रोहित धवन द्वारा निर्देशित है और इसमें कृति सनोन भी हैं, जिनके साथ कार्तिक ने लुका चुप्पी में काम किया है. शहजादा में मनीषा कोइराला और परेश रावल भी सहायक भूमिकाओं में होंगे.

Share:

अप्रशिक्षित पायलट ने लैंड किया प्लेन, लगेगा 10 लाख का जुर्माना

Thu Jun 2 , 2022
नई दिल्ली। हाल ही में अमेरिका के फ़्लोरिडा में एक अजीबोग़रीब घटना सामने आई जहां पर एक फ़्लाइट को पायलट के बेहोश होने के बाद विमान को सुरक्षित लैंड (land the plane safely) करा दिया था यहां तक कि उस अज्ञात व्यक्ति की आवाज़ फ़्लाइट रिकॉर्डिंग में सुनी गई जो ट्रैफ़िक कंट्रोल से कह रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved