डेस्क: पहले और दूसरे सीजन के बाद अब फैन्स मिर्जापुर के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार रहे हैं. इस सीरीज को लेकर लोगों के बीच अलग ही दीवानगी है. सीरीज के हर किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. खासतौर पर कालीन भैया, जिन्हें पूरी सीरीज की जान माना जाता है. रिपोर्ट की मानें तो मिर्जापुर के तीसरे पार्ट में धमाका तीन गुना बड़ा होने वाला है. सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं, लोगों के जहन में मिर्जापुर 3 को लेकर कई सारे सवाल उथल-पुथल मचा रहे हैं.
मुन्ना भैया जिन्दा होंगे या नहीं और कालीन भैया दहशत फैलाएंगे या नहीं, इस तरह के कई सवालों के जवाब इस सीरीज की रिलीज के बाद ही मिल पाएंगे. मार्च 2024 के आखिरी हफ्ते में मिर्जापुर 3 ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. उससे पहले सीरीज की कहानी को लेकर कुछ बड़े खुलासे हो गए हैं. रिपोर्ट की मानें तो सीजन 3 के साथ कहानी को आगे लेकर जाया जाएगा. इस बार त्रिपाठियों और पंडित परिवार की लड़ाई के बीच एक नई कहानी जन्म लेगी.
कीलान-गुड्डू के बीच कांटे की टक्कर
मिर्जापुर 3 में कालीन भैया जिन्हें लास्ट पार्ट में शरद बचाकर ले जाता है, इस बार उनके और गुड्डू के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. गोलू भी अपने परिवार का बदला लेती हुई नजर आएगी. दूसरे पार्ट में मुन्ना भैया को गोली मार दी जाती है. तो अभी उनके किरदार को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है.
कहानी का सबसे बड़ा खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर की कहानी के अंत में गुड्डू भैया जेल जा सकते हैं. वहीं, पूरी सत्ता और मिर्जापुर पर गोलू रानी बनकर राज करती हुई नजर आ सकती हैं. वहीं, कालीन भैया की पत्नी बीना तीसरे सीजन में और भी शातिर बनकर लौटेंगी. इसके अलावा दद्दा त्यागी अपने बेटे की मौत का बदला लेता हुआ नजर आएंगे. दूसरी ओर शरद अपनी चालाकियों से मिर्जापुर की गद्दी हथियाने की कोशिश करता हुआ दिखेगा. इन सबके ऊपर एक सवाल ये भी है कि क्या कालीन भैया का तीसरे पार्ट में अंत होगा या वह जिंदा बच पाएंगे?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved