• img-fluid

    आपके स्मार्टफोन में Jio 5G चलेगा या नहीं? ऐसे करें चेक, बहुत आसान है तरीका

  • August 04, 2022

    नई दिल्ली: 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है. नीलामी में जियो ने सबसे ज्यादा बैंड्स खरीदे हैं. टेलीकॉम कंपनी ने 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड में स्पेक्ट्रम हासिल किए हैं. वैसे तो भारतीय बाजार में पिछले दो साल से 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं.पहले फ्लैगशिप सेगमेंट, फिर मिड रेंज और अब लो बजट में भी 5G स्मार्टफोन आने लगे हैं.

    5G नेटवर्क से पहले मार्केट में आए 5G स्मार्टफोन कई बैंड सपोर्ट के साथ आते हैं. ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 4 या 5 बैंड्स (कुछ दो या तीन बैंड्स भी) का सपोर्ट मिलता है. वहीं कुछ में 11 से 12 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है. मगर सवाल ये है कि टेलीकॉम कंपनियां किन बैंड में अपनी 5G सर्विस प्रोवाइड करेंगी.

    Jio 5G इन बैंड्स में मिलेगा
    जियो के नाम पर पहले चर्चा की वजह साफ है. भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो सबसे बड़ा प्लेयर है. इसका यूजर बेस सबसे ज्यादा है. कंपनी ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे भी खर्च किए हैं. कंपनी ने सभी 22 सर्किल में 5G स्पेक्ट्रम हासिल किए हैं. इसमें लो-बैंड, मिड बैंड और mmWave स्पेक्ट्रम शामिल हैं.

    जियो ने जिन 5 बैंड्स में स्पेक्ट्रम खरीदें हैं, वो 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz हैं. स्मार्टफोन में जिन 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है, वे N-सीरीज से शुरू होते हैं. इस बैंड्स को उस रूप में देखें तो कंपनी ने N28, N5, N3, N77 और N258 बैंड्स में स्पेक्ट्रम खरीदें हैं. इसमें 700MHz यानी N28 बैंड में पैन इंडिया 5G सर्विस मिलेगी.


    किसे मिलेगी Jio 5G कनेक्टिविटी
    यानी आपके स्मार्टफोन में अगर ऊपर दिए गए बैंड्स होंगे, तभी आपको जियो 5G की सर्विस मिलेगी. अब इसके लिए हम हाल में लॉन्च हुए किसी स्मार्टफोन के बैंड सपोर्ट को देख सकते हैं.

    iQOO 9T इस हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ है. इस स्मार्टफोन में n1, n3, n5, n8, n28, n40, n41, n77, n78 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है. यानी इसमें आपका Jio 5G काम करेगा.

    इसी तरह से Xiaomi ने Redmi K50i को हाल में भारत में लॉन्च किया है. इसमें N1, N3, N5, N7, N8, N20, N28A, N38, N40, N41, N77, N78 बैंड्स का सपोर्ट मिलता है. अगर आप जियो के बैंड्स पर नजर डाले तो इस फोन में भी Jio 5G चल जाएगा.

    अपने फोन में ऐसे करें चेक?
    आप अपने 5G फोन में बैंड्स सपोर्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्मार्टफोन ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अब आपको अपने फोन के मॉडल को सर्च करना होगा और उसके स्पेसिफिकेशन्स पेज पर जाना होगा. यहां आपको कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा. आप 5G के सामने दिए गए बैंड्स की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

    Share:

    'हर हर शंभू' की सिंगर ने कराटे में जीता है गोल्ड मेडल, 8 भाषाओं में गाती हैं गाना

    Thu Aug 4 , 2022
    नई दिल्ली: सावन के महीने में लोग भोले बाबा की भक्ति में भजन गुनगुना रहे हैं. लेकिन सिंगर फरमानी नाज शिव भजन गाकर विवादों से घिर गई हैं. फरमानी नाज के मुस्लिम होकर भजन गाने पर उलेमाओं ने नारजागी जाहिर की है. वे इसे इस्लाम के खिलाफ बता रहे हैं. इन दिनों हर तरफ सिर्फ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved