• img-fluid

    क्या लोकसभा चुनाव 2024 के चलते भारत से बाहर होगा IPL ?

  • December 01, 2023

    मुंबई (Mumbai)। हर साल की तरह 2024 में भी आईपीएल (IPL) खेला जाएगा। इस बार आईपीएल का 17वां सीज़न होगा, लेकिन इस बार भारत में 2024 के लोकसभा यानी आम चुनाव भी होने हैं, जो हर पांच साल में होते हैं। आम चुनाव के चलते आईपीएल शेड्यूल (ipl schedule) जारी करने में देरी हो रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल (IPL) का शेड्यूल उसके बाद जारी किया जाएगा, जब भारतीय चुनाव आयोग जनरल इलेक्शन की तारीखों का एलान कर देगा।

    भारत में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल 2024 के आयोजन को लेकर अनिश्चितताएं बनी हुई हैं। इस लीग का आयोजन अगले साल भारत में होगा या भारत से बाहर, इस पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का फैसला चुनाव आयोग की तारीखों की घोषणा पर टिका हुआ है। दरअसल, आईपीएल का आयोजन मार्च से मई के दौरान होता है और इस बीच अगले साल लोकसभा चुनाव भी है, ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही है कि आईपीएल के 17वं संस्करण का आयोजन भारत के बाहर हो सकता है।



    लोकसभा चुनावों के चलते आईपीएल को इससे पहले भी कई बार शिफ्ट किया गया है। 2009 में सबसे पहले इस पूरे टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था। वहीं 5 साल बाद 2014 में चुनावों की वजह से ही लीग का पहला लेग यूएई में खेला गया था। हालांकि 2019 में चुनावों के बावजूद बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को भारत में आयोजित करने में कामयाब रहा था। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बार आईपीएल गवर्निंग काउंसिल क्या फैसला लेती है।

    कब शुरू होगा आईपीएल 2024?
    आईपीएल 2024 के शेड्यूल से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। बताया जा रहा है कि इस बार टूर्नामेंट का आयोजन 24 मार्च से 26 मई के बीच हो सकता है। बीसीसीआई के सामने आईपीएल के आयोजन को लेकर एक और परेशानी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भी है। दरअसल, 4 जून 2024 से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होना है, ऐसे में हर हाल में आईपीएल का एक हफ्ते पहले संपन्न होना जरूरी है।

    Share:

    मौसम विभाग का अलर्ट: 3 दिसंबर को आ सकता है कई राज्‍यों में चक्रवाती तूफान ?

    Fri Dec 1 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मौसम विभाग (weather department) की ओर से कई राज्यों में मौसम खराब होने को लेकर चेतावनी जारी की गई है! इसके तहत कई राज्यों में बारिश, आंधी की गतिविधियां देखी जा सकती है! भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को एक पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें चक्रवाती तूफान आने की आशंका है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved