डेस्क: टीम इंडिया ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन ट्रॉफी का खिताब जीता था. अब भारतीय टीम का जून में मैदान पर उतरेगी. उसे इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं, अगर वह खेलते हैं तो कप्तानी करेंगे या नहीं? ये सभी सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसे दौरे के दौरान ऐसी भी खबरें आईं थीं कि रोहित टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं.
हालांकि, बात में उन्होंने संन्यास की खबरों को खारिज कर दिया था. अब उनकी कप्तानी पर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है. चैंपियन ट्रॉफी की जीत के बाद रोहित शर्मा के करियर में एक बड़ा मोड़ आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा को एक और बड़े दौरे पर टीम की कप्तानी करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और उसके चयन पैनल का समर्थन मिल गया है. यानी रोहित शर्मा के इंग्लैंड दौरे पर कप्तान बने रहने की पूरी संभावना है. माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी की जीत रोहित के टेस्ट करियर को लम्बा खींच सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved