• img-fluid

    वायु प्रदूषण और यातायात सुधार के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधाएं बढ़ाएंगे

  • November 10, 2022

    • नवागत कलेक्टर का स्वागत करने के लिए अफसरों-कर्मचारियों में मची होड़, स्वागत के बुके के बीच पीडि़तों के आवेदन भी लिए – दिखाई संवेदनशीलता

    इंदौर। नवागत इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कल शाम अपना कार्यभार खजराना गणेश के दर्शन के बाद प्रशासनिक संकुल पहुंचकर लिया। मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम भी चूंकि कल से शुरू हुआ, लिहाजा स्टैंडिंग कमेटी की पहली बैठक की अध्यक्षता भी उन्होंने की। उसके पश्चात मीडिया से चर्चा के साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ अन्य लोगों में उनका स्वागत करने की होड़ मची रही। वहीं रोजाना की तरह अपनी समस्याओं को लेकर कई पीडि़त आवेदनों को लेकर भी खड़े हुए थे, उन्हें भी संवेदनशीलता के साथ सुना और अपना मोबाइल नम्बर भी लिखकर दिया कि अगर काम न हो तो फोन पर बताएं।

    जबलपुर से स्थानांतरित होकर इंदौर आए इलैया राजा सबसे पहले कल खजराना गणेश मंदिर गए और वहां पूजा-अर्चना के पश्चात कलेक्टर ऑफिस पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी इंतजाररत थे। मीडिया से चर्चा में शहर के वायु प्रदूषण, यातायात सुधारने के साथ-साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने की बात भी उन्होंने कही। अग्निबाण प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए नवागत कलेक्टर ने कहा कि शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जाएगा। मास्टर प्लान की सडक़ें, ओवरब्रिज के साथ मेट्रो प्रोजेक्ट और अन्य प्रोजेक्टों में अतिक्रमण से लेकर अन्य जो बाधाएं आ रही है उन्हें संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर दूर करवाएंगे।


    इंदौर में नशे के साथ-साथ मिलावट और जमीनी माफिया की भी शिकायतें अधिक रहती है, उन पर भी उनकी सख्त कार्रवाई रहेगी। किसी तरह का माफिया नहीं बचेगा। उन्होंने गृह निर्माण संस्थाओं में हुई गड़बडिय़ों और इनमें लिप्त माफियाओं के खिलाफ जिस तरह पूर्व कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्त से कार्रवाई की, उसी तरह की कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया, ताकि पीडि़तों को भूखंड और न्याय मिल सके। इंदौर चूंकि शिक्षा और स्वास्थ्य का भी गढ़ है, लिहाजा उससे जुड़ी समस्याएं भी हल की जाएगी और प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे दो बड़े आयोजन होना है, उनकी भी तैयारियां शहर में चल रही है उन्हें गति देने का काम भी किया जाएगा। एक विकलांग, जो प्रतिक्षारत था, उसकी समस्या सुनने के साथ एक बुजुर्ग दम्पति और अन्य पीडि़तों के भी आवेदन लिए और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही दो आवेदकों को अपना मोबाइल नम्बर भी लिखकर दिया। नवागत कलेक्टर आज दोपहर 4-5 दिन के अवकाश पर भी चले जाएंगे। आज सुबह उन्होंने मीटिंग भी बुलाई। अवकाश के बाद वे अगले बुधवार से फिर काम शुरू कर देंगे।

    सुबह से इंतजार करता दिव्यांग शाम को मिला
    सुबह 10 बजे से ही कलेक्टर के इंतजार में बैठे आवेदकों में शामिल दिव्यांग धर्मजीत गौतम और 86 वर्ष की खालीदा सुल्तान कलेक्टर के दफ्तर के बाहर 9 घंटे डटे रहे। दिव्यांग धर्मजीत गौतम पिता चित्रकुट निवासी शीतलनगर बाणगंगा नौकरी की आस लेकर पहुंचा था। अग्निबाण के संवाददाता से चर्चा करते हुए उसने बताया कि वह माता पिता पर बोझ बन गया है। खुद नौकरी कर अपना जीवन यापन करना चाहता है। आज सुना है नए कलेक्टर इलैया राजा आने वाले हैं। वहीं 86 वर्षीय खालीदा सुल्तान भी सुबह से लेकर देर शाम तक डटी रही। नए कलेक्टर ने पदभार ग्रहण करते ही बिना देर करे उनके ही प्रकरणों को सुना और निराकरण भी कर दिया।

    Share:

    रेप केस कर भिजवाया जेल उसी के साथ होटल के कमरे में झूलती मिली लाश, जानें मामला

    Thu Nov 10 , 2022
    भिलाई: एक दिल दहला देने वाला मामला दुर्ग से सामने आया है. स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में जुनवानी मार्ग पर स्थिति होटल कृष में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. होटल के कमरे में शादीशुदा प्रेमी के साथ युवती की लाश पंखे में झूलती मिली जिसे देख होटलकर्मियों में हड़कंप मच गया. घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved