• img-fluid

    क्या बदल जाएगा इतिहास या बना रहेगा पूर्व जनविश्वास!

    July 08, 2022

    जबलपुर। नगर निगम चुनाव के लिए बुधवार 6 जुलाई को हुए मतदान की प्रक्रिया भले ही शाम 5:00 बजे समाप्त हो गई हूं लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और समर्थक तथा निर्दलीय और बागी प्रत्याशी भी देर रात तक अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर मतगणना के बाद की स्थिति पर चर्चा करती रहे मतदान केंद्रों में बैठे अपने लोगों से मतगणना स्थल और और बूथ के संबंध में फीडबैक लेती रहे किस बूथ कितने वोट पड़े और उनमें से कितने वोट उन्हें मिल सकते है। इसको लेकर भी मंथन चलता रहा जबलपुर में नगर निगम चुनाव के लिये डाले गए वोटो का प्रतिशत साठ इसके आधार पर ही जीत हार को लेकर अपने-अपने तरीकों से आकलन में भी प्रत्याशी और उनके समर्थक रहे एक तरफ जहां प्रत्याशी और उनके समर्थक जीत हार के गुणा भाग में माथापच्ची करते नजर आए तो वही आप मतदाता भी अपने अपने तरीके से प्रत्याशियों की जीत हार की भविष्यवाणी करनी में पीछे नहीं रहे मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हर गली चौराहों से लेकर चाय पान की दुकानो तक मै यही चलता रहा हालांकि चुनाव के नतीजे किस ओर जायेंगे यह तो 17 जुलाई को मतगणना के बाद ही साफ हो पायेगा।


    लेकिन मतदान के बाद महापौर पद से लेकर पार्षद पद के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के दावे करने में लगे हैं यदि कल संपन्न हुई मतदान की बात की जाए तो छुटपुट विवादों के अलावा आम तौर पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जिला और पुलिस प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी हालांकि कुछ बूथों पर कुछ अव्यवस्था भी सामने आई जिन्हें समय रहती दुरस्त भी कर लिया गया कुछ मतदान केंद्रों में मतदाताओं को वोट डालने नहीं मिला तो कुछ केंद्रों में लोग अपनी पर्चियां लेकर भटकते और उन्हें वोट डालने नहीं मिला कुछ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से ही नदारद थे कुछ मतदाताओं के मतदान केंद्र बदलेजाने से भी उन्हें भटकना पड़ा तो कुछ की शिकायत की उनके नाम वोटर लिस्ट से ही गायब है और उन्हें और उन्हें भटकना ही नसीब हुआ तथा वे मतदान से वंचित रह गए कुल मिलाकर कल संपन्न हुई मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

    Share:

    प्रेमिका की अस्मत लूटने के बाद प्रेमी ने दूसरी युवती से रचा ली शादी

    Fri Jul 8 , 2022
    सात सालों से कर रहा था दैहिक शोषण, अधारताल थाने में दर्ज हुआ मामला जबलपुर। अधारताल थाने में एक 28 वर्षीय युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर 7 सालों दैहिक शोषण करने की शिकायत दर्ज कराई है। युवती का अरोप है कि आरोपी युवक शादी करने का झांसा देते हुए उसके साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved