इन्दौर। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बने, इसके लिए पार्टी के बड़े नेताओं के परिजनों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। शहर कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं के परिजनों की सूची पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को सौंपेगी।
दरअसल 15 महीने कांग्रेस की सरकार रहने के दौरान पार्टी के जमीनी और छोटे कार्यकर्ताओं को कोई तवज्जो नहीं मिली और हाल ही में 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणामों से भी पार्टी के बड़े नेताओं ने सबक लिया है। अब निगम चुनाव होना हैं। इसके लिए पार्टी के छोटे और जमीनी कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी जा रही है। पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि निगम चुनाव में पार्टी के पक्ष में माहौल बने, इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के परिजनों को टिकट दिया जाए, ताकि जिस वार्ड से वे चुनाव लड़ेंगे, वहां तो कांग्रेस के पक्ष में माहौल रहेगा ही, इनके कारण आसपास के वार्डों में भी प्रभाव पड़ेगा। शहर कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के परिजनों की सूची बनना शुरू हो गई है। इसे कमलनाथ को सौंपा जाएगा, ताकि वरिष्ठ नेताओं के परिजनों को टिकट देने का फैसला ऊपर से ही हो।
दिग्विजयसिंह भी पैरवी कर चुके हैं
हाल ही में इंदौर प्रवास के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने भी पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं की भावनाओं को तवज्जो देते हुए कहा था कि पार्टी के जिन वरिष्ठ नेताओं ने विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक का टिकट मांगा था और उन्हें टिकट नहीं मिला था वे कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अब नगर निगम चुनाव लड़ें, ताकि इससे पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं को अच्छा संदेश जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved