• img-fluid

    गांधी हॉल को मेंटेनेंस पर देंगे, बुलाए टेंडर

  • October 05, 2022

    इंदौर। करीब सात करोड़ (7 Crore) की लागत से नगर निगम ने गांधी हॉल (Gandhi Hall) को संवारने का काम भले ही पूरा कर लिया है, लेकिन अब वहां का मेंटेनेंस रखना एक बड़ी चुनौती है और इसी के लिए निगम अब टेंडर (Tender) देने जा रहा है। मेंटेनेंस का ठेका लेने वाली फर्म को निर्धारित राशि चुकाने के बाद गांधी हॉल के आसपास के कुछ हिस्सों का निर्धारित आयोजनों के लिए उपयोग करने की अनुमति रहेगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक गांधी हॉल के समीप के कुछ हिस्से में लाइब्रेरी और अन्य विशाल कक्ष बनाए गए हैं, जहां विभिन्न कार्यक्रम हो सकते हैं और यह हिस्से ठेका लेने वाली फर्म किराए पर दे सकेगी। इसके लिए निगम ने शर्तों का प्रारूप बनाया है, उसी के अनुरूप संबंधित फर्म को कार्य करना होगा। गांधी हॉल का मेंटेनेंस और कई हिस्सों का उपयोग करने के बदले संबंधित फर्म को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को प्रतिवर्ष निर्धारित तयशुदा राशि चुकाना होगी।

    Share:

    रोहित शर्मा के नाम दर्ज है शर्मनाक रिकार्ड, जीरो पर हुए थे आउट

    Wed Oct 5 , 2022
    मुंबई। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Indian team captain Rohit Sharma) का फॉर्म टीम के लिए थोड़ा चिंता का विषय है, क्योंकि रोहित (Rohit Sharma) बतौर सलामी बल्लेबाज टीम के लिए खेलते हैं और अगर कप्तान के पिछले 10 मैचों के आंकड़ों पर नजर डाले तो रोहित Rohit sharma) सिर्फ एक पारी में अर्धशतक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved