img-fluid

असमय वर्षा से नुकसान का सर्वे कराकर फसल बीमा का लाभ देंगे

October 13, 2022

  • सीएम शिवराज ने हितग्राहियों को दी 345 करोड़ की सौगात और दिया आश्वासन

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रायसेन के दशहरा मैदान में संबल योजना के तहत राज्यस्तरीय कार्यक्रम में घोषणा की है कि प्रदेश में असमय वर्षा से फसलों को हो रहे नुकसान का सर्वे कराकर फसल बीमा का लाभ दिया जाएगा। सीएम ने मंच पर अफसरों को बुलाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने सार्वजनिक रूप से चेतावनी दी कि किसी भी योजना में भ्रष्टाचार हुआ तो नौकरी से बेखदल कर दूंगा। उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि मामा खतरनाक मूड में है। गरीबों के जीवन स्तर को उठाने और सभी नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार भरपूर रुपया खर्च कर रही है। इसलिए किसी भी योजना में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी हितग्राहियों को योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाए! सीएम शिवराज ने दशहरा मैदान पर आयोजित इस कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से संबल योजना के अंतर्गत 15000 हजार से ज्यादा हितग्राहियों के खाते में 345.59 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की है कि रायसेन किले के ऊपर पहुंचने के लिए रोप-वे बनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर पानी की निकासी के लिए सीवेज योजना बनेगी और सांस्कृतिक भवन बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंच पर कलेक्टर अरविंद दुबे, जिला पंचायत सीईओ एलके खरे, पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ईई श्वेता औचट, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश खत्री व आजीविका मिशन के अधिकारी को बुलाकर इनके विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। कलेक्टर से कहा कि संबल-2 योजना के अंतर्गत सर्वे कराकर पात्र हितग्राहियों के नाम जुड़वाएं। कमलनाथ सरकार ने संबल योजना को बंद करने और लाखों हितग्राहियों के नाम काटने का पाप किया था। हमें सभी पात्र लोगों को लाभ देना है। भूमिहीन लोगों को जमीन देंगे यदि शासकीय उपलब्ध नहीं होगी तो सरकार खरीदकर देगी। प्रत्येक परिवार का मतलब पति-पत्नी व उसके बच्चे शामिल हैं।



सीएम ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि सभी पात्र हितग्राहियों को मकान दो। यदि किसी ने रिश्वत मांगी तो उसे नौकरी से बाहर कर देंगे। गरीबों का राशन हड़पने वालों को हथकड़ी लगाकर जेल पहुंचाएंगे और बुलडोजर से उसका मकान तुड़वा दूंगा। सरकार ने इस साल दस हजार करोड़ रुपये का बजट गरीबों को मकान बनाकर देने के लिए रखा है। ब्लाक स्तर पर 31 अक्टूबर तक शिविर लगाकर गरीबों की पात्रता पर्ची बनाएं व एक नवंबर से सभी को केंद्र व राज्य सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ दें। मंच से सीएम चुटकी लेते हुए कहा कि यदि मंच पर बैठे जनप्रतिनिधियों को कोई दिक्कत नहीं हो तो अमीरों व बिल्डिंग वालों के नाम गरीबों की योजना से काट देना चाहिए। शिकायतें मिल रही हैं कि कई अमीर लोग भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से गरीबों की योजना का लाभ ले रहे हैं।

आजीविका मिशन के अधिकारी अनुपस्थित
सीएम ने जब स्व सहायता समूह को मिलने वाले लाभ की जानकारी लेने आजीविका मिशन के अधिकारी को बुलाया तो वह अनुपस्थित रहे। कलेक्टर ने सीएम को बताया कि जिले में नौ हजार स्वसहायता समूह काम कर रहे हैं। सीएम ने आयुष्मान योजना की जानकारी ली। सीएमएचओ डा. खत्री ने बताया कि पांच लाख 47 हजार 300 कार्ड बने हैं, जबकि आठ लाख 90 हजार बनना हैं। सीएम ने शेष कार्ड भी शीघ्र बनवाने के निर्देश दिए।

नशा व अपराधों पर प्रहार
सीएम ने रायसेन जिले में हो रही चोरी की वारदातों पर नाराजगी जताते हुए एसपी को निर्देशित किया कि कोई भी आपराधिक वारदात नहीं होना चाहिए। टीआइ को हटा दो। बदमाशों, दुराचारियों को ऐसा सबक सिखाओ कि उनकी सात पीढिय़ां याद रखें। नशे का अवैध कारोबार करने वालों को तबाह कर दो। इसलिए आपरेशन प्रहार शुरू किया है। नशा की पुडिय़ां, पावडर इत्यादि सबको खत्म करो।सीएम ने मंच से किसानों खाद की समस्या के बारे में पूछते हुए कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। यदि कोई खाद देने में विलंब करता है तो हम उसके मकान में बुलडोलर चलवा देंगे। नामांतरण, बंटवारे के सभी मामलों का निराकरण करें। सीएम ने जिले में हर घर में नल से पानी पहुंचाने जल जीवन मिशन की योजनाओं को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से सेमरी परियोजना के बारे में पूछा कि जब 2018 में टेंडर हुए थे तो अब तक यह पूर्ण क्यों नहीं हुई। अधिकारी ने मार्च 2023 तक योजना पूर्ण करने तथा दिसंबर 2023 तक घरों में पानी पहुंचाने का वादा किया। सीएम ने हलाली सहित सभी परियोजनों के बारे में चेतावनी दी कि घटिया काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने संभागायुक्?त गुलशन बामरा को बुलाकर कहा कि वे जल परियोजना के क्रियान्यन का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करें।

Share:

वायुसेना ने किया अग्निवीर की नई भर्ती का ऐलान, जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन

Thu Oct 13 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने नई अग्निवीरवायु भर्ती की तारीख़ों की घोषणा कर दी है. वायु सेना ने ट्वीट कर जानकारी दी की नई भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नवम्बर माह के पहले हफ़्ते में शुरू किया जाएगा. वहीं भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा. वायु सेना ने 12 अक्टूबर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved