नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों से उभरा विवाद भारत यात्रा पर आए ईरान के विदेश मंत्री डॉ. हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की एनएसए अजित डोभाल से मुलाकात में भी उठा। इस पर डोभाल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इस मामले के दोषियों को कड़ा सबक दिया जाएगा।
भाजपा नेता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की पैगंबर को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों पर खाड़ी के देशों ने सख्त आपत्ति जताई है, लेकिन इसे शीर्ष स्तर पर उठाने वाला ईरान पहला देश है।बैठक के बाद ईरान द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एनएसए डोभाल ने पैगंबर के प्रति अपने सम्मान को दोहराया और कहा कि गलत बयानबाजी करने वालों से सरकार और संबंधित संगठन इतनी कड़ाई से निपटेंगे कि दूसरों के लिए यह सबक होगा।’
ईरान के विदेश मंत्री ने पैगंबर मोहम्मद के प्रति भारतीय लोगों और भारत सरकार के अधिकारियों के आदर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत में विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के बीच सहिष्णुता, सह-अस्तित्व और ऐतिहासिक मित्रता है। अब्दुल्लाहियन ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से भी मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने भारत और ईरान के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को याद किया।
मुलाकात के बाद सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों को कोविड के बाद के युग में आदान-प्रदान में तेजी लाने के लिए काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने ईरान के विदेश मंत्री से महामहिम राष्ट्रपति इब्राहिम तक अभिवादन पहुंचाने को कहा। पीएम ने कहा कि वह ईरान के राष्ट्रपति से जल्द मुलाकात के उत्सुक हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत और ईरान के बीच सदियों पुराने सभ्यतागत संबंधों के और विकास पर उपयोगी चर्चा के लिए विदेश मंत्री हुसैन अमीरबदोल्लाहियन का स्वागत करते हुए खुशी हुई। हमारे संबंधों ने दोनों देशों को पारस्परिक रूप से लाभ पहुंचाया है और क्षेत्रीय सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved