इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन के चलते भूमाफियाओं के खिलाफ चल रही प्रशासनिक कार्रवाई भी ठप पड़ गई थी, जिसे अब फिर शुरू किया गया है। दीपकुंज के भूखंडधारकों के साथ-साथ श्री महालक्ष्मी के सेक्टर बी और सी के अलावा बृजमोहिनी के पीडि़तों को भी कब्जे दिलवाए जा रहे हैं। सोमवार को बी सेक्टर और उसके बाद फिर सी सेक्टर के कब्जे दिलवाए जाएंगे। भूखंड पीडि़तों को कहा गया है कि वे रजिस्ट्री सहित अपने दस्तावेजों को लेकर मौके पर लगाए शिविर में मौजूद रहें, जिसमें प्रशासन के साथ निगम, सहकारिता विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यह शिविर बीसीएम पैराडाइज के पास सोमवार को 12 बजे से शुरू होगा।
कलेक्टर मनीष सिंह ने अयोध्यापुरी, पुष्प विहार, राजगृही सहित अन्य संस्थाओं की उन कालोनियों के कब्जे फिर दिलवाना शुरू किए, जिसकी प्रक्रिया पिछले दिनों शुरू की गई थी। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर के मुताबिक सोमवार को श्री महालक्ष्मी बी सेक्टर और फिर बुधवार को सी सेक्टर के लिए शिविर लगाया जाएगा। 200 से अधिक भूखंडों का कब्जा इन सेक्टरों में देंगे। ए सेक्टर का कब्जा पूर्व में दिलवाया जा चुका है। इसी तरह बृजमोहिनी के पीडि़तों ने भी मुलाकात की। दरअसल 108 भूखंड इन्फॉर्मल सेक्टर के मौजूद हैं, लेकिन जांच प्रक्रिया के चलते निगम ने भवन अनुमति नहीं दी थी, मगर अब यह जांच पूरी हो गई है। लिहाजा प्रशासन इनके पीडि़तों को भी मौके पर कब्जे दिलवाएगा। प्रशासन का कहना है कि श्री महालक्ष्मी नगर के बी सेक्टर में मौके पर लेआउट डाला जा रहा है और पीडि़तों से कहा गया है कि वे अपनी मूल रजिस्ट्री, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लेकर 12 बजे शिविर में मौजूद रहें। इसी तरह राजगृही, जो कि जागृति गृह निर्माण की कालोनी है, की भी रुकी पड़ी प्रक्रिया को फिर शुरू किया जाएगा। इसमें अवैध रजिस्ट्रियों को निरस्त करवाने के साथ एक अन्य संस्था सविता गृह निर्माण को बिकी जमीन की रजिस्ट्री भी निरस्त करवाना है। दूसरी तरफ शीतल नगर गृह निर्माण के पूर्व संचालकों की सुनवाई 20 जुलाई को रखी गई है। पिछले दिनों संस्था के कर्ताधर्ताओं को समंस जारी किए जा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved