• img-fluid

    मप्र प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता संकल्प को सबसे पहले पूरा करेगा : मंत्री सिसोदिया

  • September 26, 2021

    – भोपाल जिले के 14 गांव ओडीएफ प्लस घोषित

    भोपाल। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संकल्प लिया था कि भारत को आधुनिक भारत के रूप में बदलना है, इसके लिए स्वच्छता सबसे बड़ा साधन है। स्वच्छता को अपना संकल्प बनाया और प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वच्छता को पहला लक्ष्य बनाया। मध्य प्रदेश सरकार भी इसी प्रयास में लगातार सक्रिय है। प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता के संकल्प को सबसे पहले मध्य प्रदेश पूरा करेगा।

    पंचायत मंत्री सिसोदिया शनिवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। ग्राम निपानिया सुखा में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत मंत्री सिसोदिया, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और विधायक विष्णु खत्री ने भोपाल जिले के 14 गांवों को ओडीएफ प्लस होने के प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में स्वच्छता नायकों और जिले की स्वच्छता मॉडल थर्ड जेंडर संजना को भी सम्मानित किया।

    पंचायत मंत्री सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है महिला स्व-सहायता समूह को सुदृण बनाना, इसी से ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नति और आर्थिक प्रगति आएगी। इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार को भोपाल जिले की 14 गांव को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। भोपाल जिला प्रदेश में प्रथम हो गया है, जिसके गांव को ओडीएफ प्लस का तमगा मिला है आने वाले दिनों में भोपाल और गांव ओडीएफ प्लस का दर्जा प्राप्त कर लेंगे।

    कार्यक्रम में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि संकल्प ही विजेता की पहचान है जहां संकल्प होता है वहां विकल्प नहीं होता और सुखा निपानिया ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब इस निपानिया गांव में नाम ही सूखा रखा गया। आज इस गांव में सब कुछ सुविधा उपलब्ध है। इंद्रदेव की कृपा से लगातार पानी गिरा है। संकल्प से हमने हर बात को झुठला दिया है। इस संकल्प के द्वारा ही हम इस दुनिया में देश को प्रथम बनाएंगे।

    उन्होंने कहा कि गांव से ही स्वच्छता का मूल मंत्र देते हैं और कचरे से कंपोस्ट खाद बनाने का प्रचलन आदि काल से चल रहा है। इसको नया स्वरूप देने का काम अब फिर से शुरू कर दिया गया है।इस दौरान विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि भोपाल का निपानिया सूखा गांव आज अपने काम की बदौलत आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री के द्वारा इस ग्राम पंचायत को 10 लाख रुपये का विशेष पुरस्कार भी दिया गया था। यह एक बड़ी उपलब्धि है।

    “कचरे से कंचन प्रदर्शनी का अतिथियों ने शुभारंभ किया”
    यहां पर कचरे से बनाये गए सामान की प्रदर्शनी का पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री सिसोदिया और सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कचरे से कंचन थीम पर आयोजित प्रदर्शनी में अनेक घरेलू उपयोगी वस्तुएं प्रदर्शित की गई थी। जिसमें प्लास्टिक से बने टाइल्स, कुर्सियां,टेबल, गोबर के बने हुए स्टैंड, पत्थर की बनी हुई कालकृति, बेकार कार टायरों से बनी हुई सोफा और आराम कुर्सी को भी अतिथियों ने सराहा।कार्यक्रम में स्वच्छता की अलख जगाने वाले और उसमें अपना विशेष योगदान देने वाले 14 नायकों को सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही 14 ग्राम ओडीएफ प्लस का दर्जा देने पर सरपंच सचिव ग्राम सेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

    “पंचायत भवन में निर्मित सामुदायिक चबूतरे और सौर ऊर्जा संयंत्र का हुआ लोकार्पण”
    पंचायत मंत्री सिसोदिया, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, विधायक विष्णु खत्री और अन्य अतिथियों ने पंचायत भवन में सामुदायिक चबूतरा और सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया। इस पंचायत भवन में सभी व्यवस्था आधुनिक बनाई गई है और भवन भी अति सुंदर बनाया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भोपाल एम्स के डिप्टी डायरेक्टर एक लाख की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

    Sun Sep 26 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासनिक) धीरेंद्र प्रताप सिंह को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार शाम एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। सीबीआई की टीम ने एम्स स्थित उसके पूरे ऑफिस को सील कर दिया है। यह रिश्वत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved