- गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का आंकड़ा 9 हजार पार पहुँचा
उज्जैन। कोरोना वैक्सीन का अभी लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने एक भी डोज नहीं लगवाया है। ऐसे लोग स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं। कलेक्टर ने ऐसे लोगों को ढूंढकर टीका लगाने के लिए 7 दिन का समय अधिकारियों को दिया है। इस बीच अब तक पहला डोज लगवा चुकी गर्भवती महिलाओं का आंकड़ा 9 हजार के पार पहुँच गया है। वैक्सीनेशन अभियान में कल शाम तक उज्जैन जिले में 14 लाख 6 हजार 1 लोग वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके हैं, जबकि 6 लाख 46 हजार 526 लोग दूसरा डोज प्राप्त कर चुके हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार के मुताबिक इनमें से अभी तक 9 हजार 84 गर्भवती महिलाओं ने पहला डोज लगवा लिया है और 1496 को दूसरा डोज भी लग गया है। वैक्सीनेशन के पहले डोज का टारगेट पूरा करने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने इसके लिए अधिकारियों को एक हफ्ते का समय दिया है और कहा है कि पहले डोज से वंचित रह गए लोगों को तलाशा जाए। इसके लिए धार्मिक स्थलों, बाजारों में ठेला और फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे व्यवसायियों तथा दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों को वहीं जाकर वैक्सीन लगाई जाए ताकि पहले डोज का लक्ष्य करीब पहुँच सके। कलेक्टर के आदेश के बाद आज से स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे लोगों को तलाशेगी तथा स्पाट पर ही वैक्सीन के डोज लगाएगी।