नई दिल्ली: देशभर में चुनावों के लिए विस्तारकों की बहाली, ट्रेनिंग और तेजी से काम पर लगाने के लिए बीजेपी ने अहम फैसला लिया है. लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने विस्तारकों की बहाली के लिए एक समिति का गठन किया है. अगले दो महीने में पूरे देश में इनकी बहाली की जाएगी. 10 सदस्यीय समिति देशभर में विस्तारकों का नियोजन देखेगा.
उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार जैसे बड़े राज्यों में बीजेपी के विस्तारकों की बहाली और ट्रेनिंग 1 दिसंबर से पहले करने और पूरी तरह से जमीन पर काम में लगाने का लक्ष्य रखा है. वहीं छोटे राज्यों में विस्तारकों को बहाली और ट्रेनिंग का काम 1 जनवरी से पूरा कर जमीन पर काम पर उतरने को योजना है. देशभर में विस्तारक योजना के सभी एक्टिविटी का काम केंद्रीय स्तर पर बीजेपी महासचिव सुनील बंसल देखेंगे. सुनील बंसल के नीचे 10 बीजेपी नेताओं की टीम देश के अलग-अलग राज्यों में विस्तारक का काम देखेगी.
विस्तारकों की कमेटी में शामिल होंगे ये बड़े नेता
विस्तारक योजना का संयोजक उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा को बनाया गया है, जबकि सह संयोजक बिहार के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया और दिल्ली के बीजेपी नेता राजकुमार शर्मा को बनाया गया है. इसके 7 सदस्य तमिलनाडु के प्रो श्रीनिवासन, महाराष्ट्र के सुनील कर्जतकार, यूपी के विजय बहादुर पाठक, मध्य प्रदेश के श्याम महाजन, हिमाचल के उमेश शर्मा, बिहार के प्रोफेसर मनोज सिंह और त्रिपुरा के बीजेपी नेता किशोर वर्मन को बनाया गया है. इन सभी नेताओं को देशभर के अलग-अलग राज्यों में विस्तारक बहाली, ट्रेनिंग और समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है.
बीजेपी के लिए क्या काम करते हैं विस्तारक?
बीजेपी ने हरेक राज्य में 3 से 4 बीजेपी नेताओं की समिति बनाने का निर्णय लिया, जो विस्तारकों के कोऑर्डिनेशन, ट्रेनिंग, उनके डेली एक्टिविटी और फीडबैक पर अमल का काम करेंगे. ये सभी विस्तारक सीधे तौर पर दिल्ली के केंद्रीय कार्यालय से भी जुड़े रहेंगे. ये सभी विस्तारक देशभर के हरेक लोकसभा और विधानसभा स्तर पर बहाल किए जाएंगे, जो बीजेपी के मौजूदा जिला और मंडल स्तरीय टीम के साथ मिलकर काम करेंगे.
बीजेपी-आरएसएस के सदस्य होते हैं विस्तारक
बीजेपी ने इस बावत सभी प्रदेश के अध्यक्षों को पत्र लिखा है और अति शीघ्र विस्तारकों के काम को तेजी से लागू करने का आदेश दिया है. बीजेपी के ये विस्तारक ऐसे कार्यकर्ता होते हैं, जो सालों से भाजपा या राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के किसी प्रकल्प में काम कर रहे हैं. ये पार्टी का जमीन पर आंख नाक और कान होते हैं जो रोज बरोज जमीनी हकीकत से पार्टी के ऊपर के नेताओं को रिपोर्ट देते हैं. ये बूथ मजबूत करने का काम करते हैं. साथ ही ये सभी विस्तारक भाजपा के पूर्ण सदस्य होते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved