img-fluid

इंग्लैंड हारेगा या श्रीलंका, एक ही मैच में 70 लाख का सट्टा

November 07, 2022

  • सिल्वर स्प्रिंग से पकड़ाए पांच सटोरियों ने खोला राज, मकान मालिक को नोटिस

इंदौर। एसटीएफ ने कल सिल्वर स्प्रिंग टाउनशिप में एक फ्लैट पर छापा मारकर पांच सटोरियों को पकड़ा था। इनसे पूछताछ में कुई खुलासे हुए हैं। एक मैच पर 70 लाख से 1 करोड़ तक का सट्टा लग रहा था, वहीं पैसों का लेन-देन हवाला के माध्यम से करते हैं। पुलिस ने मकान मालिक को भी नोटिस देकर तलब किया है।


एसटीएफ ने कल पांच सटोरियों धर्मेंद्र गेहलोद, सन्नी, राजदीप, सुमित और पंकज को गिरफ्तार किया था। ये लोग इंग्लैंड-श्रीलंका मैच का सट्टा खा रहे थे। डीएसपी सोनू कुर्मी ने बताया कि अकेले इस मैच पर 70 लाख का सट्टा लगा था, जिसका हिसाब मिला है। अब बाकी के मैच का हिसाब-किताब खंगाला जा रहा है। यह फ्लैट मुंबई के किसी तिवारी का है, जिसको धर्मेंद्र ने वल्र्ड कप के लिए जून में किराए से लिया था। तिवारी को भी नोटिस जारी कर बुलाया गया है, वहीं आरोपियों ने बताया कि ये लोग सट्टा राजगुरु और जयंत मामा को उतारते थे। उनकी भी तलाश की जा रही है। आरोपियों ने बताया कि नकद में हवाला के माध्यम से पैसा इधर-उधर करते थे। अब पुलिस हवाला एजेंट की जानकारी जुटा रही है, जो फरार हो गए है।

Share:

इंदौर में डेंगू के 158 मरीज

Mon Nov 7 , 2022
–  संभाग के 6 जिलों में फैला – 22 बच्चे भी हुए शिकार इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) के साथ  संभाग के छह जिलों में डेंगू (Dengue) का प्रकोप बढ़ रहा है। इंदौर में गत वर्ष जहां 1200 से ज्यादा डेंगू के केस मिले थे, वहीं इस साल अब तक इसके मरीजों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved