छतरपुर: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. देश को हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनाने के लिए बागेश्वर धाम पर यज्ञ और 121 कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है. उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि वे कभी राजनीति में प्रवेश (entry into politics) करेंगे. उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में राजनेताओं के साथ-साथ विदेशी भक्त भी आएंगे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह बात रविवार को मीडिया से कही. वे बागेश्वर धाम पर 13 फरवरी से आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दे रहे थे.
एक सवाल के जवाब में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम भारतीय सनातनी लोग हैं. हमें अपने वेदों, अपने इष्ट पर भरोसा है. हम जब उससे मांगते हैं तो परमात्मा दिल खोलकर देता है. तो जब करोड़ों हिंदू इस 13 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित यज्ञ में हिंदू राष्ट्र की कामना करेंगे, तो भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. एक दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति पत्नी है और धर्म पति है. जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.
गौरतलब है कि छतरपुर के बागेश्वर धाम में सात दिवासीय महायज्ञ, कथा और कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन 13 फरवरी से 19 फरवरी तक होने जा रहा है. इसमें 5 दिवसीय अन्नपूर्णा नवकुंडीय महायज्ञ होगा, 15 फरवरी से 19 फरवरी तक पंचदिवसीय राम कथा होगी, 13 से 19 फरवरी तक वृंदावन के कलाकार रासलीला प्रस्तुत करेंगे.
महाशिवरात्रि यानी 18 फरवरी को 121 कन्याओं का विवाह होगा. उसी दिन 18 फरवरी की रात को चित्र-विचित्र की भजन संध्या होगी. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सैकड़ों साधु-संत आएंगे. उनके अलावा देश और विदेश के हजारों भक्त भी आयोजन में शामिल होंगे. 15-16 फरवरी को बिना टोकन का दरबार होगा. पंडित शास्त्री 20 फरवरी तक यहीं रहेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved