img-fluid

राजनीति में प्रवेश करेंगे धीरेंद्र शास्त्री? बागेश्वर धाम ने खुद किया खुलासा

February 12, 2023

छतरपुर: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. देश को हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनाने के लिए बागेश्वर धाम पर यज्ञ और 121 कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है. उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि वे कभी राजनीति में प्रवेश (entry into politics) करेंगे. उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में राजनेताओं के साथ-साथ विदेशी भक्त भी आएंगे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह बात रविवार को मीडिया से कही. वे बागेश्वर धाम पर 13 फरवरी से आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दे रहे थे.

एक सवाल के जवाब में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम भारतीय सनातनी लोग हैं. हमें अपने वेदों, अपने इष्ट पर भरोसा है. हम जब उससे मांगते हैं तो परमात्मा दिल खोलकर देता है. तो जब करोड़ों हिंदू इस 13 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित यज्ञ में हिंदू राष्ट्र की कामना करेंगे, तो भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. एक दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति पत्नी है और धर्म पति है. जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.


गौरतलब है कि छतरपुर के बागेश्वर धाम में सात दिवासीय महायज्ञ, कथा और कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन 13 फरवरी से 19 फरवरी तक होने जा रहा है. इसमें 5 दिवसीय अन्नपूर्णा नवकुंडीय महायज्ञ होगा, 15 फरवरी से 19 फरवरी तक पंचदिवसीय राम कथा होगी, 13 से 19 फरवरी तक वृंदावन के कलाकार रासलीला प्रस्तुत करेंगे.

महाशिवरात्रि यानी 18 फरवरी को 121 कन्याओं का विवाह होगा. उसी दिन 18 फरवरी की रात को चित्र-विचित्र की भजन संध्या होगी. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सैकड़ों साधु-संत आएंगे. उनके अलावा देश और विदेश के हजारों भक्त भी आयोजन में शामिल होंगे. 15-16 फरवरी को बिना टोकन का दरबार होगा. पंडित शास्त्री 20 फरवरी तक यहीं रहेंगे.

Share:

जम्मू-कश्मीर के लोग प्यार चाहते हैं, बुलडोजर नहीं : राहुल गांधी

Sun Feb 12 , 2023
नई दिल्ली । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को (On Sunday) अतिक्रमण विरोधी अभियान पर (On Anti-Encroachment Campaign) कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग (People of Jammu-Kashmir) प्यार चाहते हैं (Wants Love), बुलडोजर नहीं (Not Bulldozers) । उन्होंने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को रोजगार, व्यापार और प्यार चाहिए, लेकिन उन्हें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved