राजगढ़। जिले में जहां नारी सम्मान को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं छेड़छाड़ की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। बीते दिनों हुई छेड़छाड़ की ऐसी ही तीन घटनाओं में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किये हैं साथ ही आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम टाण्डीखुर्द में रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने गांव के राकेश पुत्र मोहनलाल तंवर पर घर के सामने ही छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वहीं सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम हयातपुरा में रहने वाली 17 साल की युवती ने गांव के भगवानसिंह पुत्र धीरपसिंह पर रास्ते में बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 354, 354(डी), 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। बोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने गांव के रोहित पुत्र देवीलाल जाटव के खिलाफ छेड़छाड़ और पीछा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 354, 354(घ), 7/8 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।