नई दिल्ली: लोकसभा से 33 सांसदों को निलंबित किए जाने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनको लगता है कि बहुमत के बाहुबल का डंडा घुमाकर सबको ठंडा कर देंगे और सबकी जुबान बंद कर देंगे.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि सदन में विपक्ष का कोई नेता बचा है, मैं भी इस लिस्ट में शामिल हूं. सुबह से हमारी मांग थी कि हमारे जितने सांसद निलंबित हैं उनकी बहाली हो और गृह मंत्री अमित शाह सदन में आकर जवाब दें. जो बयान वो टीवी पर बैठकर देते हैं वो बात सदन में आकर कहें और देश को जानकारी दें.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद और देश की सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है उसकी जानकारी दें. सदन चलाना सरकार की जिम्मेदारी है, लोकतंत्र को साथ में रखना जरूरी होता है. चर्चा करने के लिए हम लोग मुखर थे. हम लोग पहले दिन से सरकार को मदद कर रहे हैं. यहां लगता है कि टीवी में बोलना और बाहर बोलना आसान लगता है. लेकिन सदन में आकर बोलने में वो डरते हैं.
दरअसल, शीतकालीन सत्र से अब तक 47 सांसदों को निलंबित किया गया है. इनमें एक राज्यसभा के सांसद डेरेक ओ ब्रायन का नाम शामिल हैं. 13 लोकसभा सांसदों को गुरुवार (14 दिसंबर) को निलंबित किया गया था. इस समय पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कहना है कि सांसदों का निलंबन संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे से जुड़ा नहीं है.
लोकसभा में तख्तियां लेकर हंगामा करने के कारण कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, के. सुरेश, टीएमसी के कल्याण बनर्जी, सौगत रॉय, प्रतिमा मंडल, डीएमके के ए. राजा और आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन सहित कई सदस्यों को सदन की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया.
संसद की सूरक्षा में हुई इस चूक को लेकर विपक्षी पार्टियां गृह मंत्री अमित शाह से सदन में बयान देने की मांग कर रहे हैं. वहीं सरकार का कहना है कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved