img-fluid

कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा शिवराज सिंह चौहान को दे पाएंगे चुनौती? जानिए रणनीति

May 03, 2024

विदिशा: मध्य प्रदेश की विदिशा संसदीय सीट (Vidisha parliamentary seat of Madhya Pradesh) सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. इस सीट पर बीजेपी से साढ़े 16 साल तक सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) प्रत्याशी है. जबकि उनके सामने कांग्रेस ने प्रतापभानु शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. खास बात यह है कि बीजेपी-कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशियों को विदिशा संसदीय सीट (Vidisha parliamentary seat) का अच्छा खासा अनुभव है. जिसकी वजह यह है कि पूर्व में शिवराज सिंह चौहान इस सीट से 5 बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं तो वहीं प्रताप भानु शर्मा (Pratap Bhanu Sharma) भी दो बार सांसद रह चुके हैं. कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान से मुकाबला करने के लिए विशेष प्लान बनाया है और वह उसी प्लान के तहत अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं. बता दें कि विदिशा संसदीय सीट पर 7 मई को मतदान होना है.

विदिशा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के दोनों ही जाने पहचाने चेहरे चुनाव मैदान में हैं. वर्ष 1990 से सक्रिय राजनीति के तौर पर विधानसभा एवं लोकसभा में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करने वाले शिवराज सिंह चौहान मैदान में है. तो वहीं कांग्रेस से वर्ष 1980 से 89 तक लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रताप भानु शर्मा मैदान में है. लोकसभा चुनाव के लिए दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं के द्वारा मोर्चा संभाल लिया गया है. बीजेपी प्रत्याशी जहां बूथ स्तर की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुटे हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गांव-गांव पहुंचकर मतदाताओं से चौपाल पर संपर्क कर रहे हैं.


कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा इस समय लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव की खाक छान रहे हैं. उनके द्वारा अभी तक दर्जनों गांव का दौरा कर मतदाताओं से गांव की चौपाल पर चर्चा की हैं. वह हर गांव में पहुंचकर बुजुर्ग कांग्रेसी नेताओं से लगातार संपर्क करने में जुटे हुए हैं. अपने प्रचार के दौरान वह आखिरी चुनाव का हवाला देकर एक बार फिर मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं.

इधर बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का पूरा फोकस इस समय मतदाताओं के अलावा बूथ के कार्यकर्ताओं पर है. वह संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आठों विधानसभा क्षेत्र में पहुंच कर सम्मेलन के माध्यम से बूथ के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुटने, मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने, मतदान प्रतिशत प्रत्येक बूथ पर बढ़ाने का संकल्प दिलाया है. वह प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जीतने का मूल मंत्र देते हुए कह रहे हैं कि उन्हें ही शिवराज बनकर चुनाव की जिम्मेदारी निभाना है.

Share:

कब जारी होगा CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, जारी हुआ नोटिफिकेशन

Fri May 3 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा देने वालों छात्रों को रिजल्ट के लिए अभी और इंतजार करना होगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 20 मई के बाद 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. इस बारे में CBSE ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है. इसके बाद माना जा रहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved