नशा मुक्त भारत जागरूकता अनोखा अभियान चला रहे युवा अनिल कुमार
इन्दौर। कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। देशभर में युवाओं में नशे की लत में बढ़ोतरी हुई है, नशे की लत को दूर करने के लिए 26 वर्षीय पर्वतारोही अनिल कुमार यादव (Anil Kumar Yadav) ने एक अनोखा जागरूकता अभियान चलाया है, जिसमें वे 8112 किलोमीटर यात्रा 141 दिन में पैदल चलकर पूरी कर अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम करने का हौंसला लिए निकल पड़े हैं। जगह-जगह नशा मुक्ति का संकल्प दिलाएंगे अनिल कुमार ने 11 अप्रैल से अपनी पैदल यात्रा नशा मुक्त भारत (drug free india) अभियान को लेकर नागेश्वर ज्योतिर्लिंग से शुरू की और 29 अप्रैल को इंदौर पहुंचे।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी 26 साल का युवा अनिल कुमार यादव देश के युवाओं नशे की लत से दूर करने जागरूकता लाने के लिए चार धाम 12 ज्योतिर्लिंग भारत देश की पैदल यात्रा पर निकले अभी 20 दिन हुए हैं और उन्होंने तकरीबन 1000 किलोमीटर का सफर तय कर इंदौर शहर में दस्तक दे दी है। यहां से ओंकारेश्वर के लिए रवाना हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्वतारोही का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके अनिल कुमार का कहना है कि देश के युवाओं के हाथों में साहित्य किताबें और गीत संगीत के वाद्य यंत्र होना चाहिए। अनिल इस बात से दुखी है कि लगातार नशे की लत युवाओं को खोखला कर रही है और नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ उन्होंने 11 अप्रैल 2023 को नागेश्वर ज्योतिर्लिंग अपनी पैदल यात्रा शुरू की थी, जिसे तकरीबन 20 दिन पूरे हो चुके हैं शनिवार को उज्जैन सांवेर होते हुए इंदौर पहुंचे अनिल कुमार अब ओकारेश्वर के लिए रवाना हो चुके हैं।
अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फराया तिरंगा
अपने इरादों से मजबूत अनिल कुमार ने बताया कि 24 जुलाई 2019 तो उन्होंने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर तिरंगा फहरा कर रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस चोटी की ऊंचाई 5895 मीटर बताई जा रही है, यही नहीं पर्वतारोही अनिल रामेश्वरम् अयोध्या 2911 किलोमीटर की दूरी 45 दिन में पैदल 7 सितंबर 2021 को शुरू की थी और इसे तय समय में पूरा किया था।
स्कूल-कॉलेजों के साथ जगह-जगह दिला रहे संकल्प
अनिल कुमार स्वयं पैदल चल रहे हैं और उनके साथ चार अन्य साथी एक वाहन में रोजमर्रा का सामान लेकर चलते हैं, जिनके चेहरे मौसम के उतार-चढ़ाव की कहानी बयां कर रहे हैं, अनिल जहां से भी गुजरते रास्ते में लोगों को और स्कूल-कॉलेजों में बच्चों युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाते हैं अपनी यात्रा को जारी रखे हुए हैं।
रोजाना 55 से 60 किलोमीटर पैदल चलना
अनिल ने अपनी यात्रा शुरू की अभी 20 दिन हुए हैं और वह तकरीबन 1000 किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके हैं, शुरुआत के चार-पांच दिनों में उन्हें पैदल चलने में पैरों की नसें की समस्या हुई थी लेकिन धीरे-धीरे अब उन्हें पैदल चलने की आदत हो गई है, जिस भी शहर में जाते हैं वहां पर समाजसेवी जनप्रतिनिधियों और स्थानीय सहयोगियों के द्वारा की गई व्यवस्था रुकने और भोजन की करवा देते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved