img-fluid

पूरे करेंगे स्व. नंदू भैया के सपने, विकास के लिए नहीं आने देंगे पैसों की कमीः शिवराजसिंह

October 07, 2021

Will complete Nandu Bhaiya’s dreams, lack of money will not allow him to come for development: Shivraj Singhखंडवा। नंदू भैया (Nandu Bhaiya) ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कई सपने देखे थे। हम उनके सपनों को पूरा करेंगे और विकास के काम के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Lok Sabha by-election) में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ मैदान में उतर जाए। हर बूथ पर भाजपा का कमल खिले ताकि हम ऐतिहासिक जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड बनाएं। यही स्व. नंदू भैया को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को खंडवा लोकसभा से पार्टी के प्रत्याशी श्री ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा नामांकन जमा किए जाने के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कही।



लोकसभा उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने गुरुवार को नामांकन जमा किया। श्री पाटिल गुरुवार को इच्छादेवी मंदिर, दादाजी धाम, रोकड़िया हनुमान मंदिर एवं स्व. नंदू भैया की समाधि के दर्शन कर कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नामांकन पत्र जमा किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में सभा का आयोजन किया गया, जिसे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने संबोधित किया।

कांग्रेस सिर्फ घोषणाएं करती थी, विकास भाजपा ही कर सकती हैः शिवराजसिंह चौहान
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ही विकास कर सकती है, कांग्रेस तो सिर्फ घोषणाएं करती थी। इन झूठी घोषणाओं के कारण ही मप्र में कांग्रेस की सरकार तो बनी लेकिन वादे नहीं पूरे होने के कारण अपनी ही पार्टी के विधायकों ने कांग्रेस से नाता तोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया। पंद्रह माह में ही फिर भाजपा सरकार बन गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है। कांग्रेस रूपी धतूरे के खेत में जो कुछ तुलसी के पौधे थे, वो अब हमारे पास आ गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते प्रदेश में आर्थिक स्थिति जरूर खराब है लेकिन हम इस क्षेत्र के विकास में पैसों की कमी नहीं आने देंगे।



नंदू भैया के सपनों को हम पूरा करेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नंदू भैया सचमुच में अद्भुत नेता थे। वे लगातार अपने क्षेत्र की चिंता करते थे। उन्होंने कभी भी पार्टी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा। नंदू भैया के अधूरे कामों और सपनों को हम पूरा करेंगे। ‘निमाड़ की नैया नंदू भैया’ यह नारा बिलकुल उनके लिए सटीक है। सक्रिय कार्यकर्ता नंदू भैया को मैं नमन करता हूं जिन्होंने अपने परिवार से ज्यादा संसदीय क्षेत्र के विकास की चिंता की। सीएम ने कहा कि हम उनसे किए गए वादे को पूरा करेंगे और उद्वहन सिंचाई योजनांतर्गत हम किसी भी गांव को पानी से वंचित नहीं रहने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता कुशाभाऊ ठाकरे,  परमानंद गोविंदजी वाला, अमृतलाल तारवाला ने भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को हमने मेडिकल कालेज, आदर्श विद्यालय और भी कई सौगातें दी है और यह विकास रूकने वाला नहीं है। आप सभी से अनुरोध है कि हर बूथ से भाजपा को जिताएं ताकि जीत का एक रिकार्ड बन सके।
गरीबों के चेहरों पर मुस्कान ला रही भाजपा की सरकारेंः विष्णुदत्त शर्मा
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारें गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य कर रही हैं। केन्द्र में लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आवासीय योजना,  आयुष्मान योजना,  उज्जवला जैसी योजनाओं के माध्यम से गरीबों का जीवन स्तर उठा रहे हैं, तो वहीं किसानों को नवीन फसल बीमा योजना के साथ ही सम्मान निधि दी जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, हर खेत में सिंचाई के लिए पानी और हर घर में पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। संबल योजना के साथ ही महिलाओं के सशक्तीकरण की योजना, आवास योजना, गरीब कल्याण योजना जैसी सैकड़ों योजनाएं प्रदेश में चल रही हैं। निःशुल्क अनाज का वितरण भी लगातार किया जा रहा है। इस सभी योजनाओं को लेकर कार्यकर्ता बूथ स्तर तक घर-घर पहुंचें और भाजपा को जिताने का अनुरोध करें।



हम चुनाव जीतकर मनाएंगे दीपावली
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि विश्व की सबसे पार्टी भाजपा है। हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं पर आधारित दल है और हमारी पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि हैं। इन जांबाज कार्यकर्ताओं की बदौलत ही हम दो से चार सौ तक पहुंचें हैं और केन्द्र के साथ ही कई प्रदेशों में भाजपा की सरकारें हैं,  जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संकल्प को पूरा करते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के बीच होने वाले इस उपचुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ मैदान में उतर जाए। हम चुनाव जीतने के बाद दीपावली धूमधाम से मनाएंगे।

मुझे प्रत्याशी बनाया, पार्टी संगठन का आभारी हूंः ज्ञानेश्वर पाटिल
भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि विपक्षी दल मुझे खंडवा के बाहर का बता रहे हैं, लेकिन मैं पिछले 30 वर्षों से यहां नंदू भैया के साथ लगातार काम करता रहा हूं। पार्टी संगठन में भी मुझे जो दायित्व दिया गया, उसे वर्षों से मैं निभा रहा हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सब का आशीर्वाद मुझे प्राप्त हो और सभी कार्यकर्ता 30 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए पूरी सक्रियता से पार्टी को जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी संगठन का मैं तहेदिल से आभार मानता हूं कि मुझे लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है।

आम सभा को मंत्री श्री कुंवर विजय शाह, विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, श्री राम दांगोरे, श्री नारायण पटेल, श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, श्रीमती अर्चना चिटनीस ने भी संबोधित किया। भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के नेता श्री संजू गोंडे का अतिथियों ने स्वागत किया। मंच पर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री कमल पटेल, श्री तुलसी सिलावट, श्री मोहन यादव, श्री इंदरसिंह परमार, सुश्री उषा ठाकुर, श्री हरदीपसिंग डंग, सुश्री कविता पाटीदार, श्री जसवंतसिंह हाड़ा, श्री बंसीलाल गुर्जर, श्री दीपक जोशी, जिलाध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, श्री मनोज लधवे, श्री राजेन्द्र राठौर, श्री राजू खंडेलवाल, श्री राजेश तिवारी, श्री अरूण सिंह मुन्ना, श्री सूरजपालसिंह आदि मौजूद थे। सभा का संचालन खंडवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने किया एवं आभार जिलाध्यक्ष श्री सेवादास पटेल ने माना।

Share:

Motorola जल्‍द लेकर आ रही अपना नया स्‍मार्टफोन, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगे कई आकर्षक फीचर्स

Fri Oct 8 , 2021
नई दिल्ली। Motorola ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह सूचना दी है कि जल्द ही वह अपना नीस स्मार्टफोन, Motorola E40 लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि मोटोरोला ने इसकी कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट के बारे में कुछ नहीं कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved