
सडक़ पर निशान लगाने और नोटिस देने के बाद अब निगम ने उठाया नया कदम
इन्दौर। नगर निगम (Municipal council) के द्वारा छावनी (Cantonment) और सुभाष मार्ग (Subhash Marg) की सडक़ (road) को चौड़ा करने और नया बनाने के लिए क्षेत्र के नागरिकों से संवाद किया जाएगा। इन दोनों सडक़ पर तोडफ़ोड़ के निशान लगाने और भवन स्वामियों को नोटिस देने के बाद अब निगम यह नया कदम उठाने जा रहा है।
नगर निगम के द्वारा मास्टर प्लान के प्रावधान के अनुसार मधु मिलन चौराहा से लेकर अग्रसेन प्रतिमा चौराहा तक छावनी की सडक़ और जिंसी चौराहा से लेकर रामबाग तक सुभाष मार्ग की सडक़ को चौड़ा करने और उसका नया निर्माण करने का फैसला लिया गया है। इन सडक़ों का निर्माण करने के लिए नगर निगम के द्वारा सेंट्रल लाइन डालने के बाद मकान में तोडफ़ोड़ के निशान लगाए जा चुके हैं और भवन स्वामियों को नोटिस भी दिया जा चुका है। दोनों स्थान पर क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा सडक़ की चौड़ाई को 20 फीट घटाने की मांग की जा रही है जिसके चलते हुए इन सडक़ों का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो सका है। ? ऐसी स्थिति में अब इन सडक़ों का निर्माण शुरू करने के लिए नगर निगम के द्वारा नया कदम उठाए जा रहा है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि अब इन दोनों सडक़ों को लेकर अलग-अलग एक-एक सडक़ के रहने वाले लोगों और वहां के विधायक तथा पार्षद को बुलाकर उनके साथ संवाद किया जाएगा। इस संवाद में निगम के द्वारा यह स्पष्ट किया जाएगा कि इन दोनों सडक़ों पर यातायात का दबाव बहुत ज्यादा है। इसके चलते हुए हर दिन ही जाम लगने की स्थिति बनती है। ऐसे में मास्टर प्लान में किए गए प्रावधान के अनुसार चौड़ाई से ही सडक़ बनाई जा सकती है। सडक़ की चौड़ाई को घटाना संभव नहीं है। इस संवाद के माध्यम से इन सभी को सहमत करते हुए सडक़ के निर्माण के लिए सहमति बनाने की कोशिश
की जाएगी।