img-fluid

छावनी, सुभाष मार्ग की सडक़ के लिए करेंगे नागरिकों से संवाद

  • April 13, 2025

    सडक़ पर निशान लगाने और नोटिस देने के बाद अब निगम ने उठाया नया कदम

    इन्दौर। नगर निगम (Municipal council) के द्वारा छावनी (Cantonment) और सुभाष मार्ग (Subhash Marg) की सडक़ (road) को चौड़ा करने और नया बनाने के लिए क्षेत्र के नागरिकों से संवाद किया जाएगा। इन दोनों सडक़ पर तोडफ़ोड़ के निशान लगाने और भवन स्वामियों को नोटिस देने के बाद अब निगम यह नया कदम उठाने जा रहा है।



    नगर निगम के द्वारा मास्टर प्लान के प्रावधान के अनुसार मधु मिलन चौराहा से लेकर अग्रसेन प्रतिमा चौराहा तक छावनी की सडक़ और जिंसी चौराहा से लेकर रामबाग तक सुभाष मार्ग की सडक़ को चौड़ा करने और उसका नया निर्माण करने का फैसला लिया गया है। इन सडक़ों का निर्माण करने के लिए नगर निगम के द्वारा सेंट्रल लाइन डालने के बाद मकान में तोडफ़ोड़ के निशान लगाए जा चुके हैं और भवन स्वामियों को नोटिस भी दिया जा चुका है। दोनों स्थान पर क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा सडक़ की चौड़ाई को 20 फीट घटाने की मांग की जा रही है जिसके चलते हुए इन सडक़ों का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो सका है। ? ऐसी स्थिति में अब इन सडक़ों का निर्माण शुरू करने के लिए नगर निगम के द्वारा नया कदम उठाए जा रहा है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि अब इन दोनों सडक़ों को लेकर अलग-अलग एक-एक सडक़ के रहने वाले लोगों और वहां के विधायक तथा पार्षद को बुलाकर उनके साथ संवाद किया जाएगा। इस संवाद में निगम के द्वारा यह स्पष्ट किया जाएगा कि इन दोनों सडक़ों पर यातायात का दबाव बहुत ज्यादा है। इसके चलते हुए हर दिन ही जाम लगने की स्थिति बनती है। ऐसे में मास्टर प्लान में किए गए प्रावधान के अनुसार चौड़ाई से ही सडक़ बनाई जा सकती है। सडक़ की चौड़ाई को घटाना संभव नहीं है। इस संवाद के माध्यम से इन सभी को सहमत करते हुए सडक़ के निर्माण के लिए सहमति बनाने की कोशिश
    की जाएगी।

    Share:

    वैशाख महीने की हुई शुरूआत, इस माह अक्षय तृतीय से बुद्ध पूर्णिमा तक आएंगे ये व्रत त्योहार

    Sun Apr 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । वैशाख (Vaishakh Month) का पवित्र महीना रविवार, 13 अप्रैल यानी आज से शुरू हो गया है. वैशाख हिंदू पंचांग (Hindu Calendar) का दूसरा महीना है. वैशाख का संबंध विशाखा नक्षत्र से है. इसलिए इसे वैशाख का महीना कहा जाता है. इस महीने को धन और पुण्य प्राप्ति के लिए बहुत उत्तम माना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved