• img-fluid

    ’13 सितंबर को कर देंगे हत्या; चाहे गोली मारकर, जहर पिलाकर या बम से उड़ा कर’, जज को मिली धमकी भरी चिट्ठी

  • August 18, 2021

    बूंदी। झारखंड के धनबाद में एक जज की दिनदहाड़े कथित हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है। इस बीच राजस्थान के बूंदी में एक जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।

    धमकीभरी चिट्ठी में क्या?: पुलिस के मुताबिक, जज को यह चिट्ठी पिछले हफ्ते भेजी गई थी। मंगलवार को इस चिट्ठी की जानकारी मीडिया में आने के बाद पुलिस ने आधिकारिक रूप से पूरे मामले की जानकारी दी। बताया गया है कि पत्र में धमकी देने वाले ने लिखा, “जज साहब… आप अपने आपको बचा सकें तो बचा लेना, लेकिन बचा नहीं पाओगे। आपसे न्याय की उम्मीद नहीं रही। इसलिए माफिया का सहारा लेकर यह कदम उठाना पड़ रहा है। जज साहब… हम 13 सितंबर को आप की हत्या करेंगे। चाहे गोली मारकर, चाहे जहर पिलाकर या सड़क हादसे में, या फिर बम से उड़ा कर।”


    ‘बम कहां लगा है, पता लगाना आपका काम’: चिट्ठी में आगे लिखा है- “आपके परिवार ने हमारा कुछ नहीं बिगाड़ा है, नहीं तो हमारा प्लान आपको घर पर बम से उड़ाने का था। अब हमने बम कहां लगाया है, पता लगाना आपका काम है। आपको बचने का मौका दिया जा रहा है। जैसे किसी मुल्जिम को आप अदालत में समय देते हो। पत्र को हल्के में लें तो आपकी मर्जी। वैसे हमने यह सूचना पुलिस को भी दी है।”

    पहले भी जजों को मिली है धमकी: गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब जिले में किसी बड़े अफसर को इस तरह जान से मारने की धमकी दी गई हो। इससे पहले बूंदी के एक अन्य जिला जज, एक न्यायिक मजिस्ट्रेट और एक कलेक्टर को भी ऐसी ही धमकी भरी चिट्ठी मिल चुकी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि न्यायिक अधिकारियों पर हमले से जुड़ी चिट्ठियां मिल रही हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

    झारखंड में जज की दिनदहाड़े हुई थी हत्या: इससे पहले 28 जुलाई को झारखंड के धनबाद में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। वीडियो क्लिप में साफ था कि मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो रिक्शा ने उन्हें कुचला था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 30 जुलाई को इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया था और मामले की सीबीआई जांच कराने के निर्देश दिए थे।

    Share:

    Shehnaaz Gill ने इस शख्‍स के साथ किया रोमांटिक डांस, नाराज हुए Sidharth Shukla

    Wed Aug 18 , 2021
    मुंबई। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है, लेकिन दोनों ने अभी तक पब्लिकली अपने प्यार का इजहार नहीं किया. फिर भी सोशल मीडिया पर अपने प्यार को जग-जाहिर करने का कोई मौका भी दोनों नहीं छोड़ते. दोनों ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved