• img-fluid

    ‘चंदा जी चुनाव लड़ेंगी क्या?…’ जब PM मोदी ने किया सवाल, बोले- ताली बजाओ भाई

  • December 18, 2023

    नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसी कड़ी में वाराणसी के सेवापुरी में पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की. इस दौरान चंदा नाम की महिला से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने उनसे सवाल किया, ‘आप इतना अच्छा भाषण देती हैं, कभी चुनाव लड़ी हैं क्या, चुनाव लड़ोगी क्या?’

    इसपर चंदा देवी ने कहा कि नहीं सर. इसके अलावा चंदा देवी ने कहा, ‘सर हम आपके सामने आज बोल पा रहे हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है. हम लोग आपसे इंस्पायर होते हैं. आप जो प्रयास करते हैं सर, हम उससे कदम मिलाकर चलते हैं सर’ वहीं जब पीएम मोदी ने उनके बच्चों की देखरेख और पढ़ाई-लिखाई को लेकर सवाल किया तो चंदा देवी ने कहा, ‘बच्चे अच्छे से पढ़ाई करते हैं. समूह की जिम्मेदारी के साथ-साथ मैं अपने पूरे परिवार का ख्याल रख रही हूं सर.’


    पीएम मोदी ने आज 19000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की वाराणसी के लोगों को सौगात दी. इसके अलावा पीएम मोदी ने स्वर्वेद मंदिर का भी उद्घाटन किया. लोकार्पण और उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश अब लालकिले से गुलामी की मानसिकता से मुक्ति और अपनी विरासत पर गर्व की घोषणा कर रहा है. जो काम सोमनाथ से शुरू हुआ था, वो अब एक अभियान बन गया है.’

    पीएम मोदी ने कहा, ‘आज काशी में विश्वनाथ धाम की भव्यता भारत के अविनाशी वैभव की गाथा गा रही है. आज महाकाल महालोक हमारी अमरता का प्रमाण दे रहा है. आज केदारनाथ धाम भी विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. बुद्ध सर्किट का विकास करके भारत एक बार फिर दुनिया को बुद्ध की तपोभूमि पर आमंत्रित कर रहा है. देश में राम सर्किट के विकास के लिए भी तेजी से काम हो रहा है और अगले कुछ सप्ताह में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी पूरा होने जा रहा है.’

    पीएम मोदी ने कहा कि अब बनारस का मतलब है – विकास, अब बनारस का मतलब है – आस्था के साथ आधुनिक सुविधाएं, अब बनारस का मतलब है – स्वच्छता और बदलाव, बनारस आज विकास के अद्वितीय पथ पर अग्रसर है.’

    Share:

    साउंड संचालन की मांग को लेकर सुबह सीएसपी, विधायक, पूर्व विधायक से मिले डीजे संचालक

    Mon Dec 18 , 2023
    शाम को प्रशासन ने बैठक बुलाकर बताई गाइडलाइन नागदा। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार साउंड सिस्टम संचालन के सीएम के फरमान के बाद पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दी हैं। सीएम के दो बड़े आदेश मटन शॉप व तेज आवाज में साउंड सिस्टम प्रतिबंध के आदेश पर प्रशासन अभी धार्मिक स्थलों से तेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved