भोपाल। मध्यप्रदेश में स्कूल छोड़ चुकी 11 से 14 वर्ष की उम्र की बालिकाओं को पुन: शिक्षा से जोडऩे के लिए मध्यप्रदेश सरकार एक बड़ा अभियान चलाने जा रही है। 7 मार्च से कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। पूरे प्रदेशभर में ऐसी बालिकाओं की तलाश कर उनके परिजनों से चर्चा कर उनका दोबारा स्कूलों में एडमिशन कराया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना महामारी या अन्य पारिवारिक समस्याओं के चलते मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में बालिकाएं स्कूल छोडऩे को मजबूर हुई है।
सरकार चाहती है कि स्कूल छोड़ चुकी छात्राओं को दोबारा शिक्षा से जोड़ा जाए। महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं पर फोकस किया जाएगा, क्योंकि शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में 11 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु की लड़कियों ने स्कूल छोड़ दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved