img-fluid

अग्निपथ योजना रद्द कर देंगे अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी तो – प्रियंका गांधी

November 04, 2022


शिमला । कांग्रेस नेता (Congress Leader) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी (If Our Government is Formed at the Center) तो अग्निपथ योजना रद्द कर देंगे (Will Cancel the Agneepath Scheme) । हिमाचल के कांगड़ा में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हम जो वादा करते हैं, वो पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था उसे पूरा भी किया।


जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पिछले पांच सालों में कितने नौजवानों को रोजगार मिला ? छत्तीसगढ़ में तीन साल में पांच लाख रोजगार दिए गए, राजस्थान सरकार ने 1 लाख 30 हजार नौकरियां दिलवाई हैं। हिमाचल में 63 हजार सरकारी पद खाली पड़े हैं।

बता दें, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने हाल ही में कुटलैहड़ ऊना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान पायलट ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा था। पायलट ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को हर चौथे दिन यहां आना पड़ता है, गृहमंत्री अमित शाह को हर चौथे दिन सभा करनी पड़ रही है। सचिन पायलट ने कहा था कि अगर डबल इंजन की सरकार ने काम किया होता तो स्कूलें बनाई होती, सड़क बनाई होती, रोजगार दिया होता तो सरकार के काम पर जनता वोट डालती। नए-नए पोशाक पहनकर और भाषण देकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। पायलट ने कहा कि बीजेपी के पैरों से सत्ता खिसक रही है। कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। सभी कांग्रेसी एकजुट हैं।

बता दें, हिमाचल विधानसभा चुनाव में इस बार का चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है, जिसमें बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी शामिल है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में नामांकन भरने की अंतिम तिथि निकल चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर थी, वहीं 29 अक्टूबर तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लिए जाने का समय दिया गया था। बता दें कि चुनाव 12 नवंबर को होने हैं, जबकि 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

Share:

किम जोंग ने दक्षिण कोरिया सीमा पर भेजे 180 लड़ाकू विमान

Fri Nov 4 , 2022
सियोल। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग ने पहले ही दुनिया का बड़ा नुकसान किया है और ऐसे में एक और युद्ध तबाही मचा सकता है। मामला दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया का है। दोनों देश एक बार फिर से युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved