इंदौर, प्रदीप मिश्रा। लगातार बढ़ रहे इंदौर की प्यास बुझाने के लिए 105 टंकियां भी कम पडऩे लगी हैं। शहर के विस्तार और बढ़ती जनसंख्या के चलते नर्मदा के पानी की नई 32 टंकिया बनाने की प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया गया है। जिन इलाकों में यह टंकियां बनाई जाना हैं उसके लिए इलाके चिह्नित कर लिए गए। वर्तमान में मौजूद पानी की टंकियों के माध्यम से इंदौर में अभी 436 एमएलडी पानी वितरित किया जाता है।
पानी की यह नई टंकियां बनने के बाद इंदौर में वाटर सप्लाई करने वाली पानी की टंकियों की संख्या 137 हो जाएगी। इन टंकियों का निर्माण अमृत योजना पार्ट- 2 के अंतर्गत किया जाएगा। शहर में साल 2017 से शुरू हुई अमृत योजना पार्ट -1 के अंतर्गत 593. 72 करोड़ रुपए में पानी की 27 नई टंकियां बनाई गईं तो वहीं लगभग 1050 प्लस 70 किलोमीटर की नई पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। इसके अलावा 36 करोड़ रुपए ब्लक वाटर मैनेजमेंट सिस्टम पर खर्च किए गए हैं।
1691 करोड़ रुपए की अमृत योजना पार्ट-2
अमृत योजना पार्ट-1 के अंतर्गत लगभग 30 हजार नल कनेक्शन लगना थे। अधिकारियों के अनुसार 28 हजार 800 कनेक्शन लग चुके हैं। अभी 1200 कनेक्शन होना बाकी हैं। लगभग 15 नवंबर तक यह काम पूरा हो जाएगा। यानी अमृत योजना पार्ट-1 का काम अगले माह के दूसरे सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। इधर अमृत योजना के पार्ट- 2 का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है। पार्ट – 2 का बजट लगभग 1691 करोड़ रुपए का है। गौरतलब है कि अमृत योजना के लिए कुल लागत का 25 प्रतिशत केंद्र सरकार, 58 प्रतिशत राज्य सरकार और 17 प्रतिशत पैसा नगर निगम देता है।
इन इलाकों में 32 नए वाटर टैंक बनाने की प्लानिंग
– कलेक्टोरेट पार्क
– छोटा बांगड़दा
– सांई नगर
– कबीटखेड़ी
– पीयू -4 गार्डन
– मैकेनिक नगर
– पंचवटी कालोनी
– 4- आर गार्डन
– नार्थ खजराना
– कंचनबाग
– कैलोद करताल
– लिंबोदी तालाब
– शिव सिटी
– नमक गोदाम
– ट्रेजर टाउनशिप
– लवकुश विहार
– विद्या पैलेस
– एकेवीएन
– कुमेड़ी
– पालदा इंडस्ट्रियल एरिया
– कावेरी परिसर
– आरटीओ पत्थर मुंडला
– खालसा चौक
– निरंजनपुर
– शिवाजी नगर
– महल कचहरी
– विश्वकर्मा नगर
– कनाडिय़ा
– पाकीजा
– बिजलपुर
– हवा बंगला
– रेवेन्यूनगर
– अमृत योजना पार्ट -2 चुनाव बाद नई सरकार बनने के बाद शुरू होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved