भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज मानसिक तनाव (mental stress) को कम करने के मकसद से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (10th and 12th board exams) से पहले ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित किया. वहीं देशभर में पीएम मोदी का ये कार्यक्रम देखा गया. वहीं मध्य प्रदेश में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के बाद मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह (School Education Minister Rao Uday Pratap Singh) ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने पर अंकुश लगाने के लिए एक सख्त कानून लाएगी.
मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा, “हम (स्कूल) परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामलों को रोकने के लिए एक प्रणाली शुरू करने जा रहे हैं. कोई भी छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं करा पाएगा. छात्रों को सतर्क रहने की जरूरत है. हमने प्रणाली कड़ी कर दी है.” उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने की योजना बना रही है कि परीक्षा के प्रश्नपत्र बिना लीक हुए निर्धारित केंद्रों तक पहुंचें.
मंत्री सिंह ने आगे कहा, “हम यह सुनिश्चित करने के लिए एक कड़ा कानून लाएंगे कि परीक्षा केंद्रों के प्रभारी सहित कोई भी व्यक्ति, जो इस तरह के कदाचार में शामिल है, बच न सके. ऐसे कृत्य आपराधिक (गतिविधि) के दायरे में आएंगे. हम आने वाले समय में विधानसभा में एक नया कानून लाएंगे.” बता दें कि स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह भोपाल के सरकारी सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के बाद पत्रकारों से चर्चा की.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रगति मैदान के नवनिर्मित भारत मंडपम के टाउन हॉल में प्रधानमंत्री ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के सातवें संस्करण में कहा कि प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां जीवन में प्रेरणा का काम करती हैं लेकिन प्रतिस्पर्धा स्वस्थ होनी चाहिए. उन्होंने अभिभावकों एवं शिक्षकों को सुझाव देते हुए कहा, “आपको एक बच्चे की तुलना दूसरे से नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह उनके भविष्य के लिए हानिकारक हो सकता है. कुछ माता-पिता अपने बच्चों के रिपोर्ट कार्ड को अपना विजिटिंग कार्ड समझते हैं, यह अच्छा नहीं है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved