इंदौर। पिछले दिनों पुलिस विभाग से मिली सूची के आधार पर निगम ने कई गुंडों के मकान तोड़े थे, लेकिन पांच से सात जगह ही कार्रवाई हो पाई। अब 15 से ज्यादा गुंडों के मकान के साथ ही पशुपालकों और मादक पदार्थों के व्यापार में लिप्त कुछ लोगों के मकान भी तोडऩे का अभियान शुरू होगा।
नगर निगम अधिकारियों ने एमआर-4 में बाधक शिव नगर, शिवकंठ नगर सहित अन्य इलाकों में बनी बस्तियों के 180 से ज्यादा परिवारों को नोटिस दिए हैं और उन्हें अलग-अलग स्थानों पर फ्लैट आवंटित करने की प्रक्रिया भी चल रही है। रहवासियों से कहा कि वे अपने स्तर पर बाधक निर्माण हटा लें। वहीं लक्ष्मीबाई नगर के सामने की बस्ती हटाने के लिए भी निगम ने नोटिस दिए हैं।
इसके अलावा पुलिस विभाग ने कई गुंडों के मकान तोडऩे के लिए निगम अफसरों को सूची भेजी है, जिसके आधार पर निगम अफसर पांच से सात मकानों पर ही कार्रवाई पाए हैं। शेष 15 मकानों पर और कार्रवाई होना है। इसके अलावा बड़ी ग्वालटोली से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में पशुपालकों के बाड़े तोड़े जाएंगे। वहीं मादक पदार्थों के व्यापार में लिप्त लोगों के निर्माण और देर रात खुले रहने वाले हुक्का बारों पर भी पुलिस बल लेकर कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved