img-fluid

Assembly Election 2022: यूपी और उत्तराखंड में फिर बनेगी BJP की सरकार? जानें पंजाब में कौन करेगा कमाल!

October 11, 2021

डेस्क: अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Election) से पहले सभी राजनीतिक दलों (Political Parties) ने तैयारियां शुरू कर दी. वहीं चुनावी समीकरणों को भांपने वाले सर्वे एजेंसियां भी काम में पर लग गई हैं. एक टीवी चैनल के सर्वे (Survey) के मुबातिक यूपी (UP Assembly Election) और उत्तराखंड (Uttarakhand Assembly Election) में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं पंजाब (Punjab Assembly Election) में कांग्रेस और आप में कांट की टक्कर होगी.

सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 41 फीसदी वोट हासिल हो सकता है. जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में 32 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी के खाते में 15 फीसदी, कांग्रेस को 6 फीसदी और 6 फिसदी वोट जा सकते हैं. सीटों के लिहाज से अगर देखें तो बीजेपी को 241 से 249 सीटें मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के हिस्से में 130 से 138 सीटें आ सकती हैं. जबकि बसपा की झोली में 15 से 19 सीटें और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिल सकती है.


उत्तराखंड में होगी बीजेपी की वापसी?
वहीं उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी की वापसी के आसार है. सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 34 फीसदी, बीजेपी को 45 फीसदी और आम को 15 फीसीद वोट मिल सकते हैं. वहीं अगर सीटों के लिहाज से बात की जाए तो कांग्रेस को 21-25 सीटें, बीजेपी को 42-46 सीटें और आम आदमी पार्टी को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान है.

पंजाब की जनता ‘आप’ को देगी मौका
वहीं पंजाब में 117 विधानसभी सीटों में से आप को 36 फीसदी, कांग्रेस को 32 फीसदी, अकाली दल को 22 फीसदी और बीजेपी को 4 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. सीटों के लिहाज से आप को 49-55 सीटें, कांग्रेस 30-47 सीटें, अकाली दल को 17-25 सीटें, बीजेपी को 0-1 सीट मिल सकती हैं.

मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ पहली पसंद
वहीं सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 41 फीसदी के साथ पहली पसंद है. इसके बाद 31 फीसदी लोग अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के तौर पर पसंद करते हैं. वहीं 17 फीसदी लोगों की पसंद मायावती हैं.

Share:

बिहार में तेजप्रताप ने निकाली जनशक्ति यात्रा

Mon Oct 11 , 2021
पटना । राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार (Bihar) के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सोमवार को पटना (Patna) में जनशक्ति यात्रा निकाली (Took out Janshakti Yatra) । इस यात्रा में तेजप्रताप नंगे पैर गांधी मैदान से चलकर चरखा समिति पहुंचे, जहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण का आवास है। इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved