• img-fluid

    बिहार सीएम नीतीश कुमार के बेटे की होगी राजनीति में एंट्री? जानें क्या बोलीं सांसद लवली आनंद

  • June 29, 2024

    पटना. बिहार (Bihar) में अगले साल विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक (Political) हलचल तेज हो गयी है. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) के राजनीति में आने के मामले में शिवहर सांसद लवली आनंद (Lovely Anand) का बड़ा बयान सामने आया है. आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने कहा कि पॉलीटिशियन का बेटा पॉलिटिक्स नहीं करेगा तो क्या खेती बाड़ी करेगा?


    लवली आनंद ने कहा कि मुझे नहीं मालूम नीतीश कुमार अपने बेटे को राजनीति में लाना चाहते हैं या नहीं यदि वह अपने बेटे को राजनीति में लाते हैं तो इसका स्वागत है. उन्होंने कहा कि वकील का बेटा वकील होता है, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनाता है तो पॉलिटिशन का बेटा पॉलिटिशन क्यों नहीं बन सकता है. इसमें क्या गलत है.

    वहीं NEET पेपर लीक मामले को लेकर सदन नहीं चलने देने को लेकर लवली आनंद ने विपक्ष पर भी निशाना साधा है. लवली आनंद ने कहा कि पेपर लीक मामले में सरकार अपना काम कर रही है. इस मामले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है. ऐसे में पता नहीं क्यों विपक्ष हल्ला क्यों कर रहा है. लवली आनंद ने कहा कि नीट पेपर लीक मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पेपर लीक मामले से तेजस्वी यादव के भी तार जुड़े हैं. जांच टीम मामले की पड़ताल में जुटी है.

    बता दें, लवली आनंद लोकसभा चुनाव 2024 में जेडीयू के टिकट पर शिवहर सीट से सांसद चुनी गयी हैं. उन्होंने इसी हफ्ते मैथिली भाषा में सांसद की शपथ ली थी. लवली आनंद ने मैथिली भाषा में शपथ लेते हुए कहा था- हम लवली आनंद, लोकसभा के सदस्य निर्वाचित भेला के उपरांत ईश्वर के शपथ लैत छी, जे हम विधि द्वारा स्थापित भारतक संविधानक प्रति सत्य निष्ठा ओ श्रद्धा राखब. जे हम भारत के संप्रभुता ओ अखंडता अक्षुण्ण राखब, जाहि पद पर हम बईसय वाला छी तकर कर्तव्य विश्वासपूर्वक निर्वहण करब.

    Share:

    देश में 1 जुलाई से लागू करने की तैयारी नए आपराधिक कानून, जानें क्या होंगे बदलाव?

    Sat Jun 29 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । तीन नए आपराधिक कानून,(New criminal laws) भारतीय न्याय संहिता 2023,(Indian Judicial Code 2023) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (Indian Civil Defence Code)और भारतीय साक्ष्य अधिनियम(Indian Evidence Act) 2023 को एक जुलाई 2024 से लागू करने की तैयारी पूरी हो गई है। हर स्तर पर प्रशिक्षण का सिलसिला तेजी से चल रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved