नई दिल्ली. वैक्सीनेशन (Vaccination) के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कंपनियां कई लुभावने ऑफर की पेशकश कर रही है. कंपनियां वैक्सीनेशन प्रोग्राम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक से बढ़कर एक आकर्षक ऑफर (Offer) का ऐलान कर चुकी हैं. अब इसमें दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल, अमेजन अपने फ्रंट लाइन वर्कर्स को $500,000 (लगभग 3.70 करोड़ रुपये) के नकद पुरस्कार के साथ-साथ कारों और छुट्टियों के पैकेज की पेशकश कर रही है. हालांकि इसके लिए उन्हें ये साबित करना होगा कि उन्होंने कोविड -19 का टीक लगवाया है.
जानिए इस प्रतियोगिता में कौन ले सकता है भाग?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन की वैक्सीनेशन प्रतियोगिता के तहत कुल 18 पुरस्कार प्रदान करेगी. जिसका कंपनी मूल्य लगभग $2 मिलियन है. इसमें दो $500,000 (लगभग 3.70 करोड़ रुपये) नकद पुरस्कार, छह $100,000 (करीब 70 लाख रुपये) पुरस्कार, पांच नए वाहन और पांच वैकेशन पैकेज शामिल है. बता दें कि अमेजन की यह प्रतियोगिता उसके फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए है. वे लोग भाग ले सकते हैं, जो गोदामों और अन्य लॉजिस्टिंक फैसिलिटी में काम करते हैं, साथ ही इसमें होल फूड्स मार्केट और अमेजन फ्रेश किराना स्टोर और अमेजन वेब सेवा डेटा केंद्रों में प्रति घंटा काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं.
अमेजन ने अनिवार्य किया मास्क पहनने का नियम
अमेजन ने अमेरिका में गोदाम के कर्मचारियों से कहा है कि वे एक बार फिर काम पर मास्क पहनें, क्योंकि देश में डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. कंपनी ने कहा कि टीकाकरण की स्थिति की परवाह किए बिना मास्क अब अनिवार्य है. अमेजन ने हाल ही में एक बयान में कहा, “अमेरिका में नए कोविड -19 वेरिएंट के प्रसार और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों और हमारे अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से हमें टीकाकरण की स्थिति की परवाह किए बिना घर के अंदर फेस कवर करने की आवश्यकता है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved