• img-fluid

    घर बैठे मोबाइल ऐप पर आनलाइन प्राप्त कर सकेंगे उद्योग प्रशिक्षण

  • February 01, 2024

    • आनलाइन टेस्ट देने के बाद मिलेगा प्रमाण पत्र-शासकीय योजनाओं में होगा मान्य

    उज्जैन। अब व्यवसाय शुरू करने वाले युवा और छोटे व्यवसायी घर बैठे उद्यमिता का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए एंड्राइड ऐप का निर्माण किया गया है। आनलाइन प्रशिक्षण के बाद प्रमाण-पत्र भी डाउनलोड किया जा सकेगा।



    उज्जैन सहित प्रदेश में व्यवसाय शुरू करने वाले युवा और छोटे व्यवसायी अब घर बैठे उद्यमिता का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए एंड्राइड ऐप का निर्माण किया गया है। यह आनलाइन प्रशिक्षण के बाद प्रमाण-पत्र भी डाउनलोड किया जा सकेगा। यह प्रमाण पत्र शासकीय स्वरोजगार योजनाओं की सब्सिडी में मान्य होगा। उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा आनलाइन लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) पोर्टल सह एंड्राइड ऐप का निर्माण किया गया है। सेडमैप स्किल्स डाट इन एप डाउनलोड कर इच्छुक व्यक्ति आनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध प्रशिक्षण में प्रत्येक विषय की जानकारी के वीडियो के अंत में प्रश्नोत्तोरी अंक भी रखे गए हैं। प्रत्येक माड्यूल के बाद एक टेस्ट पेपर देना होता है। एक टेस्ट पेपर पास करने के उपरांत अगले माड्यूल पर जा सकते है। सभी माड्यूल पास करने के बाद अंत में प्रमाण-पत्र आनलाइन प्राप्त किया जा सकेगा जो जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र (डीआईसी) के तहत संचालित शासकीय स्वरोजगार योजनाओं की सब्सिडी में भी मान्य किया जाएगा। उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम में केस आधारित पाठयक्रम को शामिल किया गया है। इसमें पठन सामग्री, वीडियो आधारित ट्यूटोरियल, मूल्यांकन जैसी सभी व्यवस्था रहेंगी ताकि लाभार्थी को व्यावसायिक उद्यम स्थापित करने के विचार को परिपक्त किया जा सके। इस एलएमएस एंड्राइड ऐप के निर्माण का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को लाभांवित करने का रखा गया है।

    Share:

    आज मालदा से शुरू हुई राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, मुर्शिदाबाद में बीड़ी श्रमिकों से की मुलाकात

    Thu Feb 1 , 2024
    कोलकाता। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा से अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर दी है। यहां राहुल से मिलने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं। बता दें कि इससे पहले बुधवार को मालदा में ही राहुल की कार दुर्घटाग्रस्त हो गई थी। राहुल ने मालदा से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved