img-fluid

छुट्टी के दिन भी बनवा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

September 23, 2020


इन्दौर।  परिवहन विभाग में वैसे तो कोई भी काम बिना लेन-देन के नहीं होता है और अभी कोरोना काल के चलते तो ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य काम के लिए लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। अभी अपॉइन्टमेंट भी आसानी से नहीं मिल रहे और आगे 15 से 20 दिन की प्रतिक्षा बताई जा रही है। दूसरी तरफ परिवहन आयुक्त छुट्टी के दिन भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया शुरू करवा रहे हैं। इसमें पहले से अपॉइन्टमेंट लेकर ट्रायल टेस्ट दी जा सकेगी। यह सुविधा उन लोगों के लिए फायदेमंद रहेगी जो सरकारी अथवा निजी क्षेत्रों में नौकरी करते हैं और अभी उन्हें कार्यालयीन समय में लाइसेंस बनवाने के लिए अपने दफ्तर से छुट्टी लेना पड़ती है, क्योंकि लगभग पूरा दिन ही इस पूरी प्रक्रिया में चला जाता है।

सालों से परिवहन विभाग को दलालों से मुक्ति दिलाए जाने के दावे भी किए जाते रहे हैं, मगर दलालों का राज हमेशा कायम रहा और बिना लेन-देन किए एक भी काम नहीं हो सकता है। केन्द्र सरकार भी देशभर के आरटीओ कार्यालयों को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के दावे करते हुए ऑनलाइन ही परमिट, परमिशन से लेकर लाइसेंस सहित रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करने के दावे करती रही है, लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं हो सका। वहीं इंदौर आरटीओ की भी यही स्थिति है। अभी लाइसेंस बनवाने में कई दिनों की वेटिंग चल रही है। जिस तरह पासपोर्ट के लिए अपॉन्टमेंट लेना पड़ता है, यही स्थिति ड्राइविंग लाइसेंस की हो गई है। पहले तो कफ्र्यू-लॉकडाउन के चलते परिवहन विभाग में भी कामकाज ठप रहा, उसके बाद अब 200 से अधिक आवेदन लाइसेंस के ही आ रहे हैं। अभी स्थिति यह है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते तक के अपॉन्टमेंट बुक हो चुके हैं और उसके बाद की तारीखें मिल  रही हैं। वहीं एक और कारण यह भी सामने आया कि महिलाओं के लाइसेंस मुफ्त बनाए जाने के चलते घर बैठे अपॉन्टमेंट बुक करवा लाइसेंस बनवाने नहीं आते, लेकिन इस चक्कर में स्लॉट फुल हो जाते हैं। अब परिवहन विभाग का यह भी दावा है कि लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए छुट्टी के दिन भी अपॉइनमेंट लिया जा सकेगा और सुबह साढ़े 9 बजे से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Share:

ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान फटी मोबाइल की बैटरी, जोरदार ब्लास्ट

Wed Sep 23 , 2020
– छात्र घायल, आंखें नहीं खोल पा रहा छात्र सागर। कोरोना काल के दौरान सरकार और स्कूल डिजिटल तकनीक का सहारा ले रहे हैं, लेकिन इनके साथ खतरे भी जुड़े हुए हैं। मध्य प्रदेश के सागर में घाना गांव में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान मोबाइल की बैटरी फटने से 12 वीं का छात्र पुष्पेंद्र प्रजापति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved