अब वोट देने के लिए नहीं जाना होगा घर… कहीें से भी कर पाएंगे मतदान
नई दिल्ली। अपने घर-परिवार से दूर शहरों में बसे लोगों को चुनाव में वोट देने के लिए अब घर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चुनाव आयोग ऐसी योजना पर काम कर रहा है, जिससे किसी भी शहर के किसी भी पोलिंग बूथ पर जाकर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि आयोग रिमोट वोटिंग के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जिसका ट्रायल जल्द शुरू हो जाएगा, जिसके तहत नौकरी, पढ़ाई, इलाज या अन्य किसी वजह से अपने घर से दूर रहने वाले मतदाता कहीं से भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा विदेशों में रह रहे मतदाताओं के लिए भी पोस्टल बैलेट की सुविधा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। अभी तक केवल शासकीय कर्मचारियों के लिए डाक मतदान की सुविधा उपलब्ध है।
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, बंगाल में तैनात होंगी केंद्रीय बल की एक हजार कंपनियां
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पूर्व जहां एक तरफ भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं चुनाव से पहले राजनीतिक हिंसा के और ज्यादा तेज होने की आशंका भी बढ़ गई है। इसको लेकर गत दिनों चुनाव आयोग की टीम ने कोलकाता का दौरा कर अधिकारियों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया था। चुनाव आयोग ने अब चुनाव से ठीक पहले पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बल की एक हजार कंपनियों को तैनात करने का बड़ा फैसला लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved