जबलपुर। 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में गिरी बरगी विधानसभा से इस बार बतौर उम्मीदवार कांग्रेस के लिए कौन चेहरा होगा इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, चुनावी गलियारों की माने तो पार्टी द्वारा कराए गए इंटरनल सर्वे में फिलहाल बरगी विधानसभा सीट उनके लिए बेहद मजबूत हैं लेकिन फिर भी पार्टी में ही एक और मजबूत चेहरा बबुआ शुक्ला इस बार टिकट के लिए आगे आ सकते हैं ऐसा सूत्र बतला रहे हैं । कहने को बरगी समेत चरगवां क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले बबुआ शुक्ला जन सेवा से जुड़े एक योग्य चेहरा है, बरगी के मौजूदा विधायक संजय यादव लगातार अपनी विधानसभा में सक्रिय हैं लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव में उनके जीत के पीछे की मजबूती बबुआ शुक्ला ही माने गए हैं । फिलहाल बबुआ शुक्ला हर आंदोलनों में सक्रिय नजर आए हैं। हाल फिलहाल उनके पास प्रदेश सचिव की कमान है और पार्टी के कई कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं । चुनावी चिकल्लस को सुनें और समझें तो बबुआ का नाम एक रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में भी कांग्रेस देख सकती है।
बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव की जगह बबुआ शुक्ला के नाम की चर्चाओं की मुख्य वजह कई हैं। लगातार पार्टी के नेताओं के साथ उनकी अनबन या सार्वजनिक मंच से अपनी पार्टी के खिलाफ मुखर होने पर वह सुर्खियां पहले ही बटोर चुके हैं। निकाय चुनाव में उन्हें तवज्जो न मिलने पर भी वह मीडिया के सामने नेताओं के विरुद्ध कई बयान भी दे चुके हैं वहीं बरगी विधानसभा के कुछ नेताओं के साथ उनकी पटरी नहीं बैठ रही है । इस बीच 2018 में संजय के लिए सारथी की भूमिका निभाने वाले बबुआ क्या खुद रणभूमि में उतरते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved