img-fluid

अखिलेश को छोड़कर असदुद्दीन ओवैसी के साथ जाएंगे आजम खान? AIMIM ने दिया न्योता

April 17, 2022

इलाहाबाद: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक मोहम्मद आजम खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सपा से नाराज बताए जा रहे आजम खान को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. पार्टी ने सीतापुर जेल में बंद आजम खान को इस बाबत चिट्ठी भेजी है.

आजम खान को यह चिट्ठी AIMIM के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने लिखी है. फरहान के मुताबिक, उन्होंने पार्टी मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की मंजूरी के बाद ही आजम खान को चिट्ठी भेजी है. 3 पन्ने की इन चिट्ठी में लिखा गया है कि ‘समाजवादी पार्टी मुसलमानों की कतई हमदर्द नहीं है. वह मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह समझती है. पिछले 3 सालों में आजम खान और उनके परिवार के लिए अखिलेश यादव व उनके सिपहसालारों ने कोई ठोस आवाज नहीं उठाई है. इसलिए आजम खान से अपील है कि वे एमआईएम में शामिल होकर पार्टी कार्यकर्ताओं की रहनुमाई करें और असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर मुसलमानों को सियासी पहचान दिलाएं.’


AIMIM नेता ने इसके साथ ही आज़म खान से जेल में मुलाकात का समय भी मांगा है. खबर है कि आज़म खान की मंजूरी मिलने के बाद एमआईएम के बड़े नेता जेल जाकर उनसे मुलाकात करेंगे, जहां आजम खान को पार्टी में शामिल होने का औपचारिक न्यौता दिया जाएगा. आजम खान को दिए न्योते को ओवैसी की पार्टी की मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. खबर है कि रामपुर के पार्टी नेताओं के जरिये आजम खान और उनके परिवार तक भी ये चिट्ठी पहुंचाई जाएगी.

Share:

संजय राउत ने जहांगीरपुरी हिंसा को बताया प्रायोजित, जानें किसे कहा 'हिंदू ओवैसी'

Sun Apr 17 , 2022
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन शोभा यात्रा पर हुए पथराव के बाद भड़की हिंसा को लेकर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक संजय राउत ने कहा, ‘राजनीतिक फायदे के लिए जानबूझकर देश का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved