img-fluid

आजम खान को फिर होगी सजा या मिलेगी राहत? आज होगा फैसला

June 10, 2024

रामपुर (Raipur)। सीतापुर जेल में बंद आजम खान (Aajam Khan) पर सोमवार को फिर फैसला आएगा. डूंगरपुर प्रकरण (Dungarpur case) के एक और मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court of Rampur) आज फैसला सुना सकता है. बता दें कि 2019 में डूंगरपुर मामले में 13 मुकदमें दर्ज हुए थे. 2016 में सपा सरकार में आज़म खान के इशारे पर घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, धमकाने का आरोप है.



इस मामले में सपा नेता आजम खान, शाहजेब खान, फ़साहत अली शानू, बरकत अली ठेकेदार, इमरान और इकराम के खिलाफ सुनवाई की चल रही है. पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों की तरफ से दलील पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुना सकती है.

इससे पहले 30 मई को डूंगरपुर केस से ही उड़े एक मामले में आजम खान को दोशी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी. साथ ही कोर्ट ने 14 लाख का जुर्माना भी लगाया था. आजम खान पर डूंगरपुर बस्ती को जबरन खाली कराने, मारपीट-तोड़फोड़, लूटपाट, व धमकाने का आरोप था. मामला 6 दिसम्बर 2016 का है. आजम खान पर इस मामले में 2019 में केस दर्ज हुआ था. रामपुर के एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी.

Share:

ओडिशा से कौन होगा भाजपा का सीएम? 12 जून को शपथ समारोह; PM नरेंद्र मोदी निकालेंगे रोड शो

Mon Jun 10 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । ओडिशा में भाजपा(BJP in Odisha) की पहली सरकार के गठन(Formation of government) का इंतजार अब बढ़ गया है। पहले राज्य में सीएम की शपथ(oath of CM) 10 जून को होने वाली थी, जिसका आयोजन(events) अब 12 तारीख को होगा। भाजपा नेताओं को कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार और मंगलवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved