रामपुर (Raipur)। सीतापुर जेल में बंद आजम खान (Aajam Khan) पर सोमवार को फिर फैसला आएगा. डूंगरपुर प्रकरण (Dungarpur case) के एक और मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court of Rampur) आज फैसला सुना सकता है. बता दें कि 2019 में डूंगरपुर मामले में 13 मुकदमें दर्ज हुए थे. 2016 में सपा सरकार में आज़म खान के इशारे पर घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, धमकाने का आरोप है.
इससे पहले 30 मई को डूंगरपुर केस से ही उड़े एक मामले में आजम खान को दोशी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी. साथ ही कोर्ट ने 14 लाख का जुर्माना भी लगाया था. आजम खान पर डूंगरपुर बस्ती को जबरन खाली कराने, मारपीट-तोड़फोड़, लूटपाट, व धमकाने का आरोप था. मामला 6 दिसम्बर 2016 का है. आजम खान पर इस मामले में 2019 में केस दर्ज हुआ था. रामपुर के एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved