दुबई। एशिया कप के सुपर चार में भारत का दूसरा मैच श्रीलंका के साथ है। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया के लिए हर मुकाबला नॉकआउट मैच की तरह हो गया है। यहां से एक और हार भारत के फाइनल खेलने की उम्मीदों को ध्वस्त कर सकती है। टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम लगातार प्रयोग कर रही है और इस टूर्नामेंट में भी यह देखने को मिला है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी टीम इंडिया कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है। हालांकि, रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से कप्तान रोहित के पास आजमाने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं बचे हैं।
बल्लेबाजी में टीम इंडिया अपने पांच खिलाड़ी तय कर चुकी है। रोहित और राहुल का टी20 विश्व कप में पारी की शुरुआत करना तय है और विराट तीसरे नंबर पर टीम को संभालने का काम करेंगे। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और इसके बाद हार्दिक पांड्या का खेलना तय है। ऐसे में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर रोहित और द्रविड़ को जल्द फैसला करना होगा। इस मैच में पंत को ही मौका दिया जा सकता है, क्योंकि टीम में शीर्ष क्रम में कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है।
टीम में लौट सकते हैं आवेश
आवेश खान इस मैच में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उन्हें बुखार आया था और वे यह मैच नहीं खेल सके थे। इस मुकाबले के लिए वे फिट हो सकते हैं और प्लेइंग 11 में उनकी वापसी हो सकती है। इसके अलावा खराब फॉर्म से जूझ रहे युजवेन्द्र चहल की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है। श्रीलंका की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार है और इस टीम के खिलाफ अश्विन का रिकॉर्ड भी शानदार है। इसके अलावा टीम में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है।
श्रीलंका की टीम में प्रवीण जयविक्रमा को मिल सकता है मौका
श्रीलंकाई टीम इस मैच में प्रवीण जयविक्रमा को टीम में शामिल कर सकती है। दिलशान मधुशंका अब तक वो तीसरे गेंदबाज के रूप में खेल रहे थे, लेकिन इस मैच में उनसे गेंदबाजी की शुरुआत कराई जा सकती है। भारत के दोनों ओपनर रोहित-राहुल बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हैं। इसके अलावा प्रवीण जयविक्रमा को भी मौका दिया जा सकता है, क्योंकि भारतीय बल्लेबाज बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ भी संघर्ष करते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved