भोपाल। मप्र कांग्रेस (MP Congress) ने पार्टी के एक बड़े नेता को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। हाल ही में एक गोडसे (Godse) भक्त को पार्टी की सदस्यता दिलाए जाने का विरोध किया था और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress committee) के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) से प्रश्न भी किया था। तभी से लगने लगा था कि पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है। पार्टी में कई बड़े पदों पर रहे मानक अग्रवाल (Manak Agarwal) को सोमवार को पार्टी ने बाहर कर दिया। उन्हें 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया है। वहीं सवाल उठने लगा है कि क्या अब अरूण यादव (Arun Yadav) पर भी कार्रवाई होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav) भी गांधी के हत्यारों की विचारधारा वाले नेता को कांग्रेस (Congress) ज्वाइन करवाने के विरोध में खड़े हैं। उन्होंने भी कहा था कि मैं खामोश नहीं बैठूंगा, सड़कों पर उतर आऊंगा। गांधी के हत्यारों की विचारधारा वाले गोडसे भक्तों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने का विरोध करता हूं।
मेरे खिलाफ षड्यंत्र हो रहा
पार्टी की इस कार्रवाई पर मानक अग्रवाल (Manak Aggarwal) ने कहा है कि एआईसीसी मेंबर (AICC Member) को निष्कासित करने का अधिकार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) के पास नहीं है। मैं 50 वर्षों से कांग्रेस में हूं और कांग्रेस (Congress) में ही रहूंगा। अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने भारत सिंह सोलंकी से बात की है। एआईसीसी (AICC) ने मुझ पर कोई कार्रवाई नहीं की है। मानक अग्रवाल (Manak Aggarwal) ने कांग्रेस के सीनियर नेता सुरेश पचौरी पर भी गंभीर आरोप लगाए। अग्रवाल ने कहा कि पचौरी के इशारे पर मेरे खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है। मैं इस कार्रवाई को लेकर कहीं अपील नहीं करूंगा, क्योंकि मैं कांग्रेस का सदस्य हूं।
क्यों बिगड़ी बात
14 दिनों पहले एक गोडसे भक्त को कांग्रेस (Congress) की सदस्यता दिलवाई गई थी। यह सदस्यता खुद प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress committee) के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने दिलाई। इसके बाद कमलनाथ (Kamalnath) पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) और विधायक लक्ष्मण सिंह (Laxan Singh) के बाद मानक अग्रवाल (Manak Aggarwal) ने भी इसका विरोध किया था। मानक अग्रवाल ने तो कमलनाथ से उनकी विचारधारा ही स्पष्ट करने को कह दिया था।
कमलनाथ पर लगाए थे आरोप
मानक अग्रवाल (Manak Aggarwal) पर कई बार अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलने के आरोप लगते रहे हैं। हाल ही में मानक अग्रवाल (Manak Aggarwal) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह गोडसे की विचारधारा के साथ हैं या गांधी जी की विचारधारा के साथ। जिस तरीके से उन्होंने अडानी और अंबानी की तारीफ, पिछले दिनों की है, उससे यह स्पष्ट होता है कि वह हमेशा से पार्टी की विचारधारा के विपरीत चले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved