• img-fluid

    MCD में BJP की बादशाहत या AAP की झाडू? आज आएंगे परिणाम

  • December 07, 2022

    नई दिल्ली। दिल्‍ली के नगर निगम चुनाव (एमसीडी) (Delhi MCD Election Result 2022) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की झाड़ू चलेगी या फिर बीजेपी (BJP) की बादशाहत बरकरार रहेगी? यह बुधवार को एमसीडी चुनाव के नतीजों (MCD Results) के साथ साफ हो जाएगा. एमसीडी चुनाव के वोटों की गिनती के लिए शहर में 42 केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.


    दिल्ली नगर निगम पहले 3 भागों में बंटी थी, जिसमें उत्तरी एमसीडी और दक्षिणी एमसीडी में 104-104 वार्ड्स थे, जबकि पूर्वी एमसीडी में कुल 64 वार्ड्स थे. इस तरह इन तीनों नगर निगमों को मिलाकर कुल 272 सीटें थीं. हालांकि अब इन तीनों नगर निगमों को वापस से मिलाकर एक कर दिया गया तथा परिसीमन के बाद एमसीडी के कुल वार्डों की संख्या घटाकर 250 कर दी गईं.

    250 वार्डों पर 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
    राष्ट्रीय दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए रविवार 4 दिसंबर को वोट डाले गए थे, जिसमें 50.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इसके साथ ही एमसीडी के 250 वार्डों पर खड़े कुल 1349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी. अब बुधवार सुबह 8 बजे इन EVMs का ताला खुलेगा और मतगणना शुरू हो जाएगी।

     

    इस बार के एमसीडी चुनाव में AAP और बीजेपी ने जहां सभी 250 वार्डों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, तो वहीं कांग्रेस ने 247 वार्ड्स में ही कैंडिडेट खड़ा किया. इसके अलावा बीएसपा ने 132, एनसीपी ने 26, जेडीयू ने 22 और AIMIM ने 15 वार्ड में अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.

    एग्जिट पोल्स में AAP की जीत का अनुमान
    एमसीडी चुनाव में वैसे तो बीजेपी, AAP और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है, लेकिन मुख्य लड़ाई बीजेपी और आप के बीच ही मानी जा रही है. AAP और बीजेपी दोनों ने इन चुनाव में अपनी जीत का भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस खोई हुई जमीन हासिल करने की कोशिश कर रही है.

    वैसे एमसीडी चुनाव को लेकर हुए तीनों एग्जिट पोल में अरविंद केजरीवाल की आप को साफ तौर पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. ऐसे में एग्जिट पोल के ये अनुमान अगर नतीजों में तब्दील होते हैं तो नगर निकाय में बीजेपी का पिछले 15 सालों से चला रहा वर्चस्व खत्म हो जाएगा.

    Share:

    भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्‍सा लेगी पाकिस्तानी टीम, गृह मंत्रालय ने दिया वीजा क्लीयरेंस

    Wed Dec 7 , 2022
    नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) चाहे किस किसी भी टूर्नामेंट में भारत के साथ हो विवाद हो ही जाता है. इस बार विवाद भारत (India) में होने वाले ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप को लेकर है. दरअसल मंगलवार शाम 6 दिसंबर को खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved