नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार अपनी फिल्मों और एक्टिंग को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. फिटनेस फ्रीक अक्षय कुमार फैंस को एंटरटेन करने के साथ उन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के लिए भी इंस्पायर करते हैं. लेकिन अब अक्षय पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने को लेकर सुर्खियों में हैं. सवाल है कि क्या अब खिलाड़ी कुमार पॉलिटिक्स का हिस्सा बनेंगे या नहीं? खुद एक्टर ने ही इसका खुलासा कर दिया है.
पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने पर अक्षय ने क्या कहा?
पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने को लेकर अक्षय कुमार का नाम पहले भी सुर्खियों में रह चुका है और अब एक बार फिर इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है. दरअसल, हाल ही में लंदन के पॉल मॉल में इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स में आयोजित “Hindujas and Bollywood” के बुक लॉन्च पर एक्टर से पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने को लेकर सवाल किया गया. इस पर खिलाड़ी कुमार ने जवाब दिया कि वो सिनेमा के जरिए ही समाज के लिए काम करने की कोशिश करते हैं.
अक्षय के दिल के करीब है ये फिल्म
राजनीति ज्वॉइन करने पर अक्षय ने आगे कहा- मैं फिल्में बनाकर काफी खुश हूं. एक एक्टर के तौर पर मैं सोशल इश्यूज को फिल्मों में उठाने की हर संभव कोशिश करता हूं. मैंने 150 फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. लेकिन जो मेरे दिल के सबसे करीब है वो रक्षा बंधन है.
अक्षय कुमार ने आगे कहा- मैं कमर्शियल फिल्में प्रोड्यूसर करता हूं, कभी कुछ ऐसी भी, जो सोशल इश्यूज से जुड़ी होती हैं. अक्षय ने आगे बताया कि वो साल में करीब 3-4 फिल्में प्रोड्यूस करते हैं.
इस दिन रिलीज होगी अक्षय की रक्षा बंधन
अक्षय कुमार की बात करें तो उन्होंने फिल्म सौदागर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. तब से अब तक अक्षय का स्टारडम बरकरार है. अक्षय अब जल्द ही फिल्म रक्षा बंधन में नजर आने वाले हैं. उनकी ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. अब देखते हैं अक्षय की इस फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved