• img-fluid

     जंगली भैंसे ने किया हमला, एक महिला समेत तीन घायल

  • April 12, 2023

    नरसिंहपुर (Narsinghpur)। जिले के ग्राम करपगांव और मड़ेसुर (Village Karpgaon and Madesur) में बुधवार को एक जंगली भैंसे (bison) ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। भैंसे (bison) के हमले में एक बकरी की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। भैंसे की दहशत से गांव में हड़कंप की स्थिति है । वन विभाग की टीम गांव में तैनात है और भैंसे को पकड़ने के लिए कान्हा से विशेषज्ञों की टीम बुलाई जा रही है। विभाग को आशंका है कि यह भैंसा या तो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र या फिर छिंदवाड़ा के जंगल से आया है ।

    जंगल से भटकते हुए एक जंगली भैंसा बुधवार सुबह पहले करपगांव क्षेत्र में आया जहां पर एक महिला सुरलाबाई को उसने घायल कर दिया । इसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । वहीं, मड़ेसुर में बुधवार की सुबह गांव के खेतोंं की तरफ ग्रामीणों ने जंगली भैंसे को देखा था । जब खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को जंगली भैंसा मारने दौड़ा तो वे जान बचाने के लिए भागे। मिली जानकारी अनुसार जंगली भैंसा के हमले से मड़ेसुर निवासी शिवप्रसाद वंशकार घायल हुआ और उसकी बकरी की मौत हो गई। शरद पिता सोहन ठाकुर भी घायल हो गया। दोनों को 108 एंबुलेंस से करेली स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।



    करेली वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश मालवीय ने बताया कि हमारे वन परिक्षेत्र में जंगली भैंसा नहीं है। मड़ेसुर गांव से वन क्षेत्र की दूरी भी करीब 20 किमी है । जिले के वन परिक्षेत्र से ही नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा जिले का वनक्षेत्र लगा है। आशंका है कि उक्त जंगली भैंसा भटकते हुए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व अथवा छिंदवाड़ा जिले के जंगल से यहां पहुंच गया होगा। मड़ेसुर गांव की दूरी भी वन परिक्षेत्र से अधिक है ।

    टीम कर रही गांव में निगरानी

    वन विभाग की टीमों द्वारा गांवों में निगरानी करते हुए जंगली भैंसे पर नजर रखी जा रही है । जिला वन मंडल अधिकारी ने बताया कि कान्हा टाइगर रिजर्व से विशेषज्ञ चिकित्सक, सहायक व स्क्वाड हेड रेंजर की टीम आ रही हैं। गांव में वन विभाग औैर पुलिस की टीम भी लगी हुई है ।

    इनका कहना है

    कान्हा टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू करने टीम रवाना हो गई है । जंगली भैंसा छिंदवाड़ा मटकुली के जंगल तरफ से आया होगा क्योंकि उसने सबसे पहले करपगांव में एक महिला को घायल किया था। हमारी टीम गांव में निगरानी कर रही है।

    पीडी ग्रेबियाल, डीएफओ नरसिंहपुर

     

     

    Share:

    राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज

    Thu Apr 13 , 2023
    – रमेश सर्राफ धमोरा राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ सात महीने का समय रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी व्यूह रचना बनाने में लग गए हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मानना है कि उनकी लोक हितकारी योजनाओं से इस बार के चुनाव में हर बार सत्ता बदलने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved