भोपाल। कहते हैं कि औरत की सुन्दरता ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी होती है और हर किसी औरत या पुरुष में चाह होती है कि उसे सुंदर पति या पत्नी मिले यह आज से, बल्कि अनांदी काल से यह रिश्ता चला आ रहा है, लेकिन कभी ऐसा होता है कि सन्दुरता भी जी का जंजाल बन जाती है, क्योंकि ऐसा ही नजारा एमपी के छतरपुर जिले में देखने को मिला।
बता दें कि छतरपुर के पास बांदा के मटोंध गांव के रहने वाले एक पति के लिए उसकी पत्नी की सुंदरता ही जी का जंजाल बन गई है। शादी के बाद पत्नी अपने मायके गई तो अब लौट कर आने को तैयार नहीं है, क्योंकि उसका पति सुंदर नहीं है। पति जब उसे विदा कराने गया तो ससुराल के लोगों ने कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। पति अब पुलिस थानों के चक्कर लगाने को मजबूर है।
अब इस सबंध में नंदू का कहना है कि शादी के वक्त उसने हैसियत के मुताबिक जेवर भी दिए थे उसकी पत्नी देखने मे बेहद सुंदर और पढ़ी-लिखी है, लेकिन वह ज्यादा सुंदर नहीं है. शादी के बाद वह सिर्फ 3 दिन तक उसके साथ रही इसके बाद मायके चली गई और अब ससुराल लौटने को राजी नहीं है। वह जब पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया, तो वहां उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान रीना नंदू से मिलने तक नहीं आई। इसके बाद नंदू पाल लवकुशनगर थाने गया, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। परेशान नंदू ने अब छतरपुर के एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved